जालोर: 13 मई को जिला स्तरीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता, राज्य स्तर के लिए होगी चयन प्रक्रिया
![]() |
Jalore-District-level-powerlifting-competition-on-May-13-selection-process-will-be-done-for-state-level |
जालोर: 13 मई को जिला स्तरीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता, राज्य स्तर के लिए होगी चयन प्रक्रिया -
जालोर ( 12 मई 2025 ) जिले में फिटनेस और खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम आयोजन होने जा रहा है। जिला पावरलिफ्टिंग संघ के तत्वावधान में आगामी 13 मई को जिला स्तरीय जूनियर, सब-जूनियर, सीनियर एवं मास्टर वर्ग की पुरुष व महिला पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता सब्जी मंडी स्थित आर्य वीर दल वीरम व्यायामशाला में शाम 6 बजे से शुरू होगी।
प्रतिभागियों के लिए एंट्री की अंतिम तिथि
प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी 13 मई को ही दोपहर 12 बजे तक अपनी प्रविष्टियां दर्ज करवा सकेंगे। जिला पावरलिफ्टिंग संघ के सचिव कांतिलाल आर्य ने बताया कि प्रतियोगिता में सभी आयु वर्गों के लिए मुकाबले रखे गए हैं।
इन वर्गों में होगा मुकाबला
पुरुष वर्ग में 53, 59, 66, 74, 83, 93, 105, 120 और +120 किलोग्राम भारवर्ग शामिल किए गए हैं, वहीं महिला वर्ग में 43, 47, 52, 57, 63, 69, 76, 84 और +84 किलोग्राम भारवर्ग में प्रतियोगिता होगी।
आयु वर्गानुसार वर्गीकरण इस प्रकार:
- सब-जूनियर वर्ग: जन्म वर्ष 2008 से 2013 (आयु 12 से 18 वर्ष)
- जूनियर वर्ग: जन्म वर्ष 2003 से 2008 (आयु 19 से 23 वर्ष)
- मास्टर वर्ग: जन्म वर्ष 1985 से पूर्व (आयु 40 वर्ष से अधिक)
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मिलेगा अवसर
आर्य ने बताया कि इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता के आधार पर चयनित खिलाड़ी 16 से 18 मई तक कुम्हेर (डींग) में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में जालोर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
यह प्रतियोगिता न केवल जिले के युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के लिए एक मंच प्रदान करेगी, बल्कि राज्य स्तर पर प्रतिभा दिखाने का बड़ा मौका भी साबित होगी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें