Rajasthan RAS Transfer : राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 396 RAS अधिकारियों के किए तबादले, देखें लिस्ट
![]() |
राजस्थान-आरास-ट्रांसफर-396-आरास |
राजस्थान के बड़े आरएएस अधिकारी, 396 आरएएस अधिकारियों की सूची, सूची देखें
जयपुर (22 फरवरी 2024) राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनने के बाद ब्यूरोक्रेसी में लगातार बदलाव हो रहे हैं। कुछ दिनों में डायनासोर, डायनासोर के साथ-साथ एएएस अधिकारियों के भी कई लोड टेबल हो गए। भजनलाल सरकार बनने के बाद तबादलों का जो दौर शुरू हुआ वह अभी भी नजर नहीं आ रहा है। गुरुवार की रात भी राजस्थान के भजनलाल सरकार ने एक साथ 396 आरएएस अधिकारियों को बंधक बनाया है। इन अधिकारियों की भर्ती कार्मिक विभाग की ओर से विज्ञप्ति जारी की गई है।
राजस्थान में 396 एआरएस (आर.ए.एस.) अधिकारियों की पेशी हुई। कर्मचारी विभाग की ओर से जारी स्टॉक सूची में राज्य सरकार सेवा के 396 अधिकारी शामिल हैं। एक होटल चल रहा रॉयलन अली खान के अतिरिक्त निदेशक, एच.एस.एम. रिपा, जयपुर के पद पर रखा गया है। वहीं, मनीष गोयल को संयुक्त शासन सचिव, शिक्षा (ग्रुप-2) विभाग का पद भेजा गया है।
अजीत सिंह राजावत को मुख्यालय, राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर भेजा गया है, जबकि अजीत सिंह राजावत को अतिरिक्त कमांडर कमिश्नर, जोधपुर भेजा गया है। गोपाल राम बिरदा को अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट एवं अतिरिक्त जिला किरायेदार करौली भेजा गया है। वहीं मेघना चौधरी को अतिरिक्त महानिरीक्षक (मूल्य), पंजीकरण एवं मुद्रांक विभाग, अजमेर पद से साजिद अतिरिक्त निदेशक, आयुर्वेद, अजमेर के पद पर मूल्यांकित है। महेंद्र कुमार शर्मा को संयुक्त शासन सचिव, तकनीकी शिक्षा विभाग, राज. जयपुर के पैड को लूट लिया गया है।
डिप्टी सीएम दीया कुमारी के विशिष्ट सहायक को बदल दिया गया
सरकार ने उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी के विशिष्ट सहायक को बदल दिया है। प्रथम ए.आर.एस. अधिकारी जगवीर सिंह को दीया कुमारी का विशिष्ट सहायक नियुक्त किया गया था। लेकिन, अब उनकी जगह पर आरएएस ललित कुमार को विशिष्ट सहायक नियुक्त किया गया है। आरएएस ललित कुमार हमेशा से प्राइम पोस्टिंग पर रहते हैं।
इन अधिकारियों ने किया रिकार्ड (नवीन पद)
1.राजेन्द्र सिंह---राजस्थान सिविल सेवा अपीलीय अधिकारी, जयपुर
2. रॉयलन अली खान------अतिरिक्त निदेशक, एच.एस.एम. रीपा, जयपुर
3. मनीष कौशिक---संयुक्त शासन सचिव, शिक्षा (ग्रुप-2) विभाग, राजस्थान, जयपुर
4. मातादीन मीना------निदेशक, प्राच्य विद्या संस्थान, जोधपुर
5.कमल राम मीना------संयुक्त शासन सचिव, लोक निर्माण विभाग, जयपुर
6.हिम्मत सिंह बारहवें-----रजिस्ट्रार, महात्मा गांधी अन्वेषक विश्वविद्यालय, जोधपुर
7. मूलचंद------ सचिव, राजस्थान राज्य पथ्य पुस्तक मंडल, जयपुर
8. अजय असवाल------अतिरिक्त कमिश्नर, कॉलेज शिक्षा, राजस्थान, जयपुर
9.सुखवीर निबंध------निदेशक, फिल्म प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान (सीमेट), जयपुर
10.हरफूल सिंह यादव------अतिरिक्त महानिरीक्षक (प्रशासन), उद्योग एवं मुद्रांक, जयपुर
11.राजेश वर्मा----------------निदेशक, भाषा एवं पुस्तकालय विभाग, जयपुर
12.महेन्द्र कुमार ड्रैगी------विशेष अधिकारी, यू.डी.ओ. परियोजना, सूचना एवं संचार विभाग, जयपुर
13. अभिषेक सिंह---राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर
14. अजीत सिंह राजावत------अतिरिक्त मुख्यालय कमिश्नर, जोधपुर
15. राकेश शर्मा------अतिरिक्त निदेशक, पर्यटन विभाग, जयपुर
16. जगवीर सिंह -------कार्यकारी निदेशक, राजस्थान स्टेट बेवरेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड, जयपुर
17. ब्रजेश कुमार चांदोलिया---निदेशक, पुरातत्व संग्रहालय विभाग एवं, जयपुर
18. राकेश राजोरिया----------------संयुक्त शासन सचिव, गृह (मानवाधिकार) विभाग, जयपुर
19. डॉ. हर सहायता मीना---कार्यकर्ता निदेशक, राजस्थान वित्त निगम, जयपुर
20. लक्ष्मीकांत बालोत----------------मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला-कम- अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, ई.जी. एस. एवं पढ़ें मुख्य परियोजना अधिकारी (माडा), दौसा
21. जुगल किशोर मीना------अतिरिक्त आयुक्त (1). ई.जी. एस., जयपुर
22. ललित कुमार ----------------- विशिष्ट सहायक, उप मुख्यमंत्री, वित्त, पर्यटन, कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुस्तकालय, सार्वजनिक निर्माण, महिला एवं विकास, बाल अधिकार विभाग, राजस्थान, जयपुर (दिया कुमारी)
23. गोपाल राम विरदा---अतिरिक्त जिला कैद एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, फलौदी
24. मेधाना चौधरी----------------अतिरिक्त निदेशक, आयुर्वेद विभाग, अजमेर
25. ॐ प्रकाश-----रजिस्ट्रार, जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर
26. महेंद्र कुमार शर्मा---संयुक्त शासन सचिव, तकनीकी शिक्षा विभाग, राज., जयपुर
27. मदनलाल नेहरा------अतिरिक्त आयुक्त, सी.ए.डी., आई.जी.एन.पी., विभाग
28. दिनेश कुमार जांगिड़------संयुक्त शासन सचिव, राजवंश विभाग, राजस्थान, जयपुर
29. पूनम प्रसाद सागर------अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक, एस.एम.एस.एस.एस.एस.एस. एवं राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद, जयपुर
30.परशुराम ढाका------संयुक्त शासन सचिव, एवं उद्योग वाणिज्य विभाग, राजस्थान, जयपुर
31. महावीर खराड़ी------प्रचार्य, ए.पी.आर.टी.एस., टोंक
32. रामलाल गुर्जर-----अतिरिक्त निदेशक एवं पदेन संयुक्त शासन सचिव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जयपुर
33. डॉ. भागचंद बड़पाल---- सचिव, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर
34. असलम शेर खान----संयुक्त शासन सचिव, जल संसाधन विभाग, राजस्थान, जयपुर
35. नरेन्द्र कुमार बैसाखी------संयुक्त शासन सचिव, कार्मिक (के-5) विभाग, जयपुर
36. गौरव चतुर्वेदी------सलाहकार (इन्फ्रा), रीको, जयपुर
37. आनंदी लाल वैष्णव---- सचिव (प्रशासन), राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड, जयपुर
38. प्रीति मधुर - संयुक्त शासन सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य (ग्रुप-3) विभाग, जयपुर
39. अतिरिक्त कमिश्नर (प्रशासन), सचिवालय विभाग, जयपुर
40. गौरव बजाउ------रजिस्ट्रार, हरिदेव जोशी पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, जयपुर
41. अशोक कुमार--अतिरिक्त आयुक्त, देवस्थान विभाग, यूके
42. रजनी सी. सिंह------परियोजना निदेशक एवं पदेन संयुक्त सचिव, ग्रामीण विकास, जयपुर
43.प्रवीण कुमार लेखक----संयुक्त शासन सचिव, जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग, जयपुर
44. सुरेश कुमार नवल------अतिरिक्त महानिरीक्षक (प्रशासन), पंजीकरण एवं मुद्रांक, जयपुर
45. राजेश कुमार चौहान---क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, जयपुर-प्रथम
46. जय सिंह------निदेशक, राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्डेन संयुक्त शासन सचिव एवं विपणन, कृषि विपणन बोर्ड, जयपुर
47. पंकज कुमार ओझा----अतिरिक्त निदेशक, राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग, जयपुर
48. क्राउन बिहारी जांगिड़----अतिरिक्त आयुक्त (प्रशासन), वाणिज्यिक कर विभाग, राजस्थान, जयपुर
49. निमिषा गुप्ता------प्रबंध निदेशक, राजस्थान बीज निगम, जयपुर
50. धार सिंह------मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद-सह- अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, ई.जी.एस. एवं पढ़ें मुख्य परियोजना अधिकारी (माढा), जूनापूर
51. निशा मीना------संयुक्त शासन सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य (ग्रुप-2) विभाग एवं सचिवालय राज (चिकित्सा) विभाग, राजस्थान, जयपुर
52.सुभाष महरिया-----सलाहकार (कार्मिक), रीको, जयपुर
53. छोगाराम देवासी------मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद-कम- अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, ई.जी.एस.एस.एस. एवं पढ़ें मुख्य परियोजना अधिकारी (माधा), पाली
54. बीटा फगेड़िया-----राजस्थान, मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय, यूके
55. सीमा कुमार------ सचिव, राजस्थान आवासन मंडल, जयपुर
56. वेंकट करुणाकर-----जयपुर अतिरिक्त निदेशक (जेंडर सैल), महिला अधिकारिता विभाग
57. आशु चौधरी------ संयुक्त शासन सचिव, खान (ग्रुप-1) विभाग, जयपुर
58. दाताराम------संयुक्त शासन सचिव, गृह (आपदा प्रबंधन) विभाग, राजस्थान, जयपुर
59. नवीन राजेश्वर-----संयुक्त शासन सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग, जयपुर
60. मोहम्मद अबूबक्र-----संयुक्त शासन सचिव, पर्यटन विभाग, जयपुर
61. शैलेन्द्र देवड़ा------अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन), एच.एस.एम. रिपा, प्रतिनिधि
62. दीप्ति शर्मा------अतिरिक्त जिला आवास एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट-प्रथम, जोधपुर
63. शम्भू चन्द्र मीना------मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद-कार्यक्रम-अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, ई.जी. एस. एवं पढ़ें मुख्य परियोजना अधिकारी (माजा), सीकर
64. मुन्नी मीना------ अतिरिक्त निदेशक (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जयपुर
65. आशीष शर्मा कुमार------ अतिरिक्त निदेशक, लोक कलाकार, सहयोगी सुधार एवं सहयोग विभाग, जयपुर
66. हेमन्त आश्रम मथुरा----- अतिरिक्त आयुक्त, भू-प्रबन्ध कम्म आश्रम, भू-प्रबन्ध प्रशिक्षण स्कूल, जयपुर
67. सुरेश कुमार------ जिला सचिवालय अधिकारी, (जयपुर ग्रामीण), अलवर
68 . डॉ. कुमार------अतिरिक्त मुख्यालय आयुक्त, जयपुर
69. अबू सुफियान चौहान------ अतिरिक्त निदेशक, अल्पसंख्यक मामलात विभाग, जयपुर
70. भगवत सिंह------अतिरक्त निदेशक, इंदिरागांधी जैन राज संस्थान, जयपुर
71. प्रह्लाद सहाय मीना... अतिरक्त जिला कैद एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, नागौर
72. फ्लोरिडा बैरागी...................अतिरिक्त आयुक्त, नगर निगम, जयपुर हेरिटेज, जयपुर
73. तुलिका पोलिसी...................स्व.आवेदन अधिकारी, जयपुर
74.लोकेश कुमार सहल......... विशिष्ट सहायक, जन एवं स्वास्थ्य अभियंत्रिकी मंत्री (कन्हैया लाल चौधरी)
75. सीमा कविया.................अतिरिक्त जिला कैद एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, जोधपुर
76. आहा बेनीवाल..........अतिरिक्त आयुक्त एवं संयुक्त शासन सचिव (तृतीय), सचिवालय राज विभाग, जयपुर
77. रसेल कौर रॉन...संयुक्त सचिव सचिव, गृह (पुलिस) विभाग, जयपुर
78. राम नारायण बड़गुजर......उपायुक्त एवं शासन सचिव (द्वितीय), औद्योगिक राज विभाग, जयपुर
79. हरी राम जिला...........अतिरिक्त श्रमिक एवं अतिरिक्त जिला निर्माता, कोटा
80. नवीन बारूपाल.......संयुक्त सचिव, अल्पसंख्यक मामलात विभाग, जयपुर
81. रंजीता गौतम......निदेशक, सम्पदा सह संयुक्त शासन सचिव, सम्पदा, सामान्य प्रशासन विभाग, जयपुर
82. सरकार..................संयुक्त शासन सचिव, टी.ए.डी., जयपुर
83. डॉ. अनिल कुमार पालीवा......शासन उप सचिव, उच्च शिक्षा विभाग, राजस्थान, जयपुर
84. डॉ. अहा जैन...................अतिरिक्त आयुक्त, प्रभाग जांच, जयपुर
85. डॉ. बजरंग सिंह.................अयुक्त, नगर परिषद, अलवर
86. वीरेन्द्र कुमार वर्मा... अतिरक्त जिला स्थित एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, अमेरिका
87. अमानशाह खान........... सचिव (प्रशासन), जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, जोधपुर
88. बृजमोहन बैरवा...अतिरिक्त जिला किराए पर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, राजसमंद
89. अजीजुल हसन गौरी------अतिरक्त निदेशक प्रशासन डीसीएम रीपा, जोधपुर
90. गुंजन सोनी----कार्यकारी निदेशक परिवेदना सामिल राजस्थान राज्य स्वास्थ्य एश्योरेंस एजेंसी, जयपुर
91. बृजमोहन नोगिया---शासन उप सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग, जयपुर
92.मान सिंह मीना----जिला रसद अधिकारी, अलवर
93. रामरत्न सौकरिया------मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद-कम- अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, ई.जी.एस. एवं पढ़ें मुख्य परियोजना अधिकारी (माडा), लॉट
94. ममता राय---प्रबंध निदेशक, जाति जनजाति वित्त विकास सहायता निगम लिमिटेड, जयपुर
95. दलवीर सिंह ढाका----कार्यालय अधिकारी, जोधपुर
96. मुन्नी राम बागड़िया------अतिरिक्त जिला कैद एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, स्टूडियो
97. संजय कुमार मथुरा-----शासन उप सचिव, सरकारी शिक्षा एवं विश्व विद्यालय राज विभाग, राजस्थान, जयपुर
98.रामावतार गुर्जर------रजिस्ट्रार, मत्स्य विश्वविद्यालय, अलवर
99. कृष्णा देवी------अतिरिक्त जिला रेकट (सीलिंग) कोर्ट, कोटा
100.भवानी सिंह स्मारक----अतिरिक्त जिला रेकट (सीलिंग) न्यायालय, पाली
101.सुभाष चंद शर्मा-----रसाद अधिकारी, जोधपुर
102. निशु कुमार अग्निहोत्री------उपायुक्त, एस.एम.एस.सी. एवं राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद, जयपुर
103.रामस्वरुप चौहान------अतिरिक्त निदेशक, सिनेमा शिक्षा विभाग
104. सुमन स्टूडियो------अतिरिक्त आवास एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (शहर), जयपुर
105. अनुपम कायल------महाप्रबंधक, गंगानगर शुगर मिल्स लिमिटेड, जयपुर
106. विनोद कुमार पुरोहित-----उपनिदेशक (क्षेत्रीय), स्थानीय निकाय विभाग, जयपुर
107. उदयभानु चरण------अतिरिक्त आयुक्त (प्रशासन), आध्यात्मिक विभाग, जोधपुर
108. चन्द्रभान सिंह भारती------राजस्व अपील अधिकारी, सुपरमार्केट
एक टिप्पणी भेजें