भारत सरकार पसारा एक्ट 2005 के तहत भर्ती शिविर चयन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा - JALORE NEWS
![]() |
Recruitment-camp-selection-examination-will-be-organized-under-the-Government-of-India-Pasara-Act-2005. |
भारत सरकार पसारा एक्ट 2005 के तहत भर्ती शिविर चयन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा - JALORE NEWS
पत्रकार विजय सिंह राव आंवलोज
जालोर ( 29 फरवरी 2024 ) बिशनगढ़ निकटवर्ती सायला के पंचायत समिति सायला परिसर में ग्रामीण एवं शहरी शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों को सिक्योरिटी स्किल काउंसिल इन्डिया लिमिटेड द्वारा सुरक्षा सैनिक सुरक्षा सुपरवाइजर एवं अधिकारियों की भर्ती प्रक्रिया कार्यक्रम जिला जालौर मैं आयोजित किया जा रहा है ।
हिम्मत सिंह मीणा ने बताया कि 29 फरवरी पंचायत समिति सायला मे भर्ती शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 39 युवाओं ने भाग लिया उनमें से शारीरिक और फिजिकल टेस्ट के बाद 12 युवाओं का चयन किया गया अगली भर्ती परीक्षा निम्न दिनांक अनुसार होगी , 1मार्च को पंचायत समिति सायला,2व3मार्च पंचायत समिति भीनमाल, 4व 5मार्च पंचायत समिति जसवंतपुरा 6व 7मार्च पंचायत समिति रानीवाड़ा 8व 9मार्च पंचायत समिति सांचौर 10व 11मार्च पंचायत समिति चितलवाना 12व 13 मार्च पंचायत समिति बागोड़ा 14व 15पंचायत समिति सरनाऊ 16व 17 मार्च पंचायत समिति जालौर में भर्ती शिविरो का आयोजन किया जाएगा। 9587638624 9667571515 पर संपर्क कर सकते हैं।
जिसमें 550 सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाजर की भर्ती की जाएगी। आवेदक 10 पास, ऊंचाई 168 से.मी., उम्र 21 से 37 वर्ष, वजन 55 से 90 किलो ग्राम, सीना 80-85 से.मी., फिजिकल फिट ; शारीरिक स्वस्थ अभ्यर्थी का राजिस्टेशन भर्ती स्थान पर किया जाएगा जो अभ्यर्थी भाग लेना चाहते हैं। वे 10 वीं, 12 वीं की मार्कशीट, दो पासपोर्ट साइज फोटो और आधार कार्ड के साथ निर्धारित तिथियों पर उपस्थित हो सकते हैं। इसमें प्रशिक्षण लेने के बाद प्रशिक्षण के बाद राममंदिर, दिल्ली एम्स, जोधपुर एम्स, पाली, अजमेर, उदयपुर, जयपुर, जोधपुर, अजमेर, मारुति सुजकी भारत सरकार के ऐतिहासिक स्मारकों, दिल्ली लाल किला, कुतुम्बमीनार, ताजमहल, आगरा, लाल किला, विश्व का बुलंद दरवाजा, फतेहपुर सीकरी, भरतपुर का जल महल, चित्तौड़गढ़ का किला, कुंभलगढ़ दुर्ग, जेके सीमेंट, लाफार्ज सीमेंट, कुंभलगढ़ का किला, आई एम एस, आईआईटी एवं हवाई अड्डा, बंदरगाह, हिन्दुस्तान जिंक, वेदांता ग्रुप, आमेरिकन एक्स्प्रेस प्रतिष्ठान उद्योग संस्थानों एवं मल्टी नेशनल क्षेत्रों में स्थाई रोजगार मुहैया कराया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी अपने मूल दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथि को निर्धारित स्थान पर समय से उपस्थित होकर भाग ले सकते हैं।
सुरक्षा सैनिक 13 हजार रुपये से 22 हजार सुरक्षा सुपरवाइजर 15 हजार से 25 सुरक्षा आधिकारी अनुसार पीएफ पेंशन ग्रेच्युटी बीमा आवास एवं मैस की सुविधा बिना ब्याज के लोन 2 लाख से 6 लाख का दुर्घटना बीमा 100 परसेंटेज जोब 65 साल तक की स्थाई नोकरी दी जायेगी ।
शिविर के दौरान जवान हिम्मत सिंह मीणा, भैरूलाल कीर के साथ लोग मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें