ई-मित्र कार्यशाला आयोजित - JALORE NEWS
![]() |
E-Mitra-workshop-organized |
ई-मित्र कार्यशाला आयोजित - JALORE NEWS
पत्रकार विजय सिंह राव आंवलोज
जालोर ( 29 फरवरी 2024 ) JALORE NEWS बिशनगढ़ निकटवर्ती सायला के ब्लाॅक कार्यालय सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग पंचायत समिति सायला के वीसी कक्ष में दिनांक 29.02.2024 समय दोपहर 12:00 पीएम से 2:00 पीएम तक जिला समन्वयक, एलएसपी मास्टर ट्रेनर, एवं ई मित्र धारको की SOP अनुसार ट्रेनिंग कार्यशाला आयोजित हुई l जिसमे ब्लाक प्रोग्रामर जितेन्द्र कुमार द्वारा ई मित्र पोर्टल पर नईजुडी सेवाओ के बारे में जानकारी दी गई l
जिसमे ई मित्र पोर्टल ईनकम है टेक्स रिटर्न , आवासीय लोन, पीएम किसान, एमडीएसयू मुख्य परीक्षा फॉर्म , Protean eGov विभाग की NSDL- Correction in Pan card powered by Protean सेवा, डीआर भीमराव अंबेडकर गवर्नमेंट कॉलेज महवा, दौसा के लिए विकास शुल्क) सर्विस , बीआरएन पंजीकरण आदि सेवायो की जानकारी एवं ट्रेनिंग दी गई l एवं राजस्थान सरकार के DOIT विभाग के सोशल मीडिया पेज को फोलो करने एवं उसके अनुसार ही सरकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार करने एवं नियमानुसारकार्य करने , कीओस्क पर रेटलिस्ट लगाने को लेकर गाइड किया गया l
ट्रेनिंग में सायला ब्लाक के रुद्रेशदवे , विजयसिंह,मांगूसिंह, दीपकदवे , रघुवीरसिंह, दिनेशकुमार , गलबाराम आदि की ओस्कधारी मौजूद थे l
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें