विद्यार्थियों को बैंकिंग सेवाओं की दी जानकारी ऑनलाइन ठगी से सावधानी की अपील - JALORE NEWS
Financial-literacy-weekorganized-for-banking-services |
बैंकिंग सेवाओं के लिए वित्तीय साक्षरता सप्ताह का आयोजन - Financial literacy week organized for banking services
जालोर ( 29 फरवरी 2024 ) भीनमाल ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दांतिवास में स्कूली बच्चों के साथ वित्तीय साक्षरता सप्ताह का शिविर का आयोजन किया गया। बैंक मैनेजर रविन्द्र कुमार क्षेत्र में भारतीय रिजर्व बैंक के वित्तीय समावेश विकास विभाग द्वारा चलाई जा रहे।
वित्तीय साक्षरता केंद्र(सीएफएल) के मनी वाइज प्रोग्राम के तहत भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा चलाए जा रहे हैं ।
भीनमाल ब्लॉक के समन्यवक रमजान मेहर ने बताया कि वित्तीय साक्षरता सप्ताह का आयोजन 26 फरवरी2024 से 1 मार्च 2024 तक पूरे देश में मनाया जा रहा है इसकी थीम है"करो सही शुरुआत, बनो वित्तीय स्मार्ट" के तहत।
विद्यार्थियों को बैंकिंग कार्यों की दी जानकारी शिविर में ग्राहक के अधिकार शिकायत का निवारण सुरक्षित लेनदेन, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, सुकन्या बरसात एवं अटल पेंशन पोस्ट ऑफिस के ग्रुप एक्सीडेंट बीमा योजना नाबार्ड लोन योजना डिजिटल लेनदेन के बारे में किस तरह जानकारी दी गई ।
ऑनलाइन धोखाधड़ी सावधान रहने की अपील
साथ ही ऑनलाइन धोखाधड़ी से सावधानी रहने की फिजूल खर्च रोकने के बारे में उपाय बताइए विद्यार्थियों को बैंकिंग लोकपाल,कटे फटे नोट बदलने, ग्राहक समस्या शिकायत एव निवारण की जानकारी साथी ग्राहक की अपने अधिकार को जानकारी दी गई।
शिविर में संस्था प्रधानाचार्य जाला राम विश्नोई,ओमप्रकाश पूनासा,विरमा राम चौधरी,किशना राम,ईश्वर लाल,मनोहर लाल, रतना राम,बाबू लाल,राजा राम ,मदन कंवर,मनोहर लाल सहित स्कूल के सभी अध्यापकों के सहयोग दिया।
अंत में सभी स्टाफ ने वित्तीय साक्षरता की जानकारी देने की क्रिसिल फाउंडेशन संस्था को धन्यवाद ज्ञापित किया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें