Jalore Mahotsav 2024 जालोर महोत्सव 2024 के दूसरे दिन रन फोर जालोर शुभारंभ हुआ जालोर में दौड़े जालोर वासी - JALORE NEWS
![]() |
Run-for-Jalore-begins-on-the-second-day-of-Jalore-Mahotsav-2024 |
Jalore Mahotsav 2024 जालोर महोत्सव 2024 के दूसरे दिन रन फोर जालोर शुभारंभ हुआ जालोर में दौड़े जालोर वासी - JALORE NEWS
जालोर ( 11 फरवरी 2024 ) जालोर में तीन दिवसीय जालोर महोत्सव चल रहा है। रविवार को महोत्सव के दूसरे दिन सुबह 9 बजे रन फॉर जालोर का आयोजन हुआ। इसके बाद दिन भर स्टेडियम प्रांगण में करियर गाइडेन्स, ओपन माइक जैमिंग, सुन्दर शिशु, मेहन्दी प्रतियोगिता, एकल नृत्य व खेल प्रतियोगिता सहित कई विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए।
शनिवार रात कवि सम्मेलन व बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगता हुई। कलाकार बाबा सत्यनारायण मौर्य ने नटराज मंच पर हम करें राष्ट्र आराधना... के साथ स्वाभिमान व शौर्य के प्रतीक महाराणा प्रताप का चित्र बनाकर राजस्थान का गुणगान करते हुए गीत गाकर राजस्थान की वीर प्रसूता भूमि को नमन किया। जालोर शहर में जालोर में पर्यटन विभाग, जिला प्रशासन व विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित जालोर महोत्सव के दूसरे दिन जालोर के हनुमान शाला स्कूल से सुबह 9 बजे शहर के रन फॉर का आयोजन किया गया।
( यहां न्यूज़ चैनल पर जालौर महोत्सव से जुड़ी ख़बरें देखिए जालोर की अन्य खबरें जालोर की जनता के लिए आयोजन : गर्ग : JALORE NEWS https://youtu.be/Sz86xrT6TRE
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ अयोध्याधाम की कथा का भी दर्शकों ने उठाया लुत्फ
👇👇👇
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद )
जहां रन फॉर दौड में जालोर की छोटे बच्चों से लेकर युवक व युवतियों ने भाग लिया। विधानसभा मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने रन फॉर रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया जिसके बाद विभिन्न मार्ग से होते हुए स्टेडियम प्रांगण में पहुंची।
जहां गर्ग ने प्रथम विजेताओं को इनाम देकर सम्मानित किया । जिसके बाद स्वस्थ सुन्दर शिशु प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें शिशु के साथ महिला ने भाग लिया।, जिसके बाद महिलाओं के द्वारा मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ वीर वीरमदेव महाविद्यालय के खेल ग्राउंड में कबड्डी, खोखो, रस्साकसी व सतोलिया सहित विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
महोत्सव को लेकर करियर मार्गदर्शन कार्यक्रम के समन्वयक डॉ पवन ओझा ने रविवार को विद्यार्थियों के लिए करियर मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र अपनी करियर के बाद में जानकारी दी गई।
महोत्सव के पहले दिन शनिवार की शाम को विश्वप्रस्द्धि बहुआयामी कलाकार बाबा सत्यनारायण मौर्य ने जालोर महोत्सव के दौरान शनिवार को स्टेडियम परिसर के शिव और महाराणा प्रताप के चित्र बनाए। बाबा सत्यनारायण मौर्य ने विभिन्न गीत, संगीता व कविता की प्रस्तुति देते हुए देशभक्ति, राम मंदिर निर्माण एवं माँ गंगा की आराधना का गीत गाया। मौर्य ने पर्यावरण को लेकर भी काव्य पाठ किया। उन्होंने स्वामी विवेकानंद व जलन्धरनाथ की चित्रकारी करते हुए संगीतमय कविता पाठ किया।
जालोर महोत्सव के दौरान रन फॉर जालोर में दौड़े जालोरवासी
जालोर महोत्सव-2024 के तहत दूसरे दिन रविवार को प्रातः 8 बजे हनुमानशाला स्कूल जालोर से रन फॉर जालोर दौड में जिले के युवाओं ने स्टेडियम ग्राउण्ड तक दौड लगाई। वही रन फॉर जालोर को राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने मशाल दिखाकर रवाना किया। एचपीसीएल मित्तल द्वारा प्रदत्त टोपी व जालोर महोत्सव के टी-शर्ट पहनकर युवाओं ने हनुमानशाला स्कूल से स्टेडियम प्रांगण तक उत्साहपूर्वक दौड़ लगाई। रन फॉर जालोर के विजेताओं को राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग द्वारा उत्साहवर्धन करते हुए अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर एचपीसीएल मित्तल कंपनी के पी.हजारिका, मुख्य समन्वयक एवं उपखण्ड अधिकारी प्रमोद सीरवी सहित बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे।
साहित्यकार मुख्य सचेतक ने भी किया गजल का पाठ
समारोह में राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने भी अपनी स्वरचित गजल के माध्यम से काव्य पाठ करते हुए कहा कि जालोर के गौरवपूर्ण इतिहास पर भी काव्य सृजन की बात कही। इस दौरान जिला कलक्टर निशान्त जैन, पॉस्को कोर्ट के विशिष्ट न्यायाधीश हुकमसिंह राजपुरोहित, नगर परिषद सभापति गोविन्द टांक, उपसभापति अम्बालाल व्यास, वरिष्ठ साहित्यकार परमानन्द भट्ट सहित प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि के अलावा काफी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
बाबा सत्यनारायण मौर्य ने चित्र, गीत, संगीत व कविता से की भारत माता की आरती
विश्वप्रस्द्धि बहुआयामी कलाकार बाबा सत्यनारायण मौर्य ने जालोर महोत्सव के दौरान शनिवार को स्टेडियम परिसर के नटराज मंच पर ‘‘हम करें राष्ट्र आराधना….’’ के साथ स्वाभिमान व शौर्य के प्रतीक महाराणा प्रताप का चित्र बनाकर राजस्थान का गुणगान करते हुए गीत गाकर राजस्थान की वीर प्रसूता भूमि को नमन किया। बाबा सत्यनारायण मौर्य ने विभिन्न गीत, संगीता व कविता की प्रस्तुति देते हुए देशभक्ति, राम मंदिर निर्माण एवं माँ गंगा की आराधना का गीत गाया। मौर्य ने पर्यावरण को लेकर भी काव्य पाठ किया। उन्होंने स्वामी विवेकानंद व जलन्धरनाथ की चित्रकारी करते हुए संगीतमय कविता पाठ किया। इस दौरान जिला कलक्टर निशान्त जैन, पॉस्को कोर्ट के विशिष्ट न्यायाधीश हुकमसिंह राजपुरोहित, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक संजीव कुमार, महोत्सव के मुख्य समन्वयक व उपखण्ड अधिकारी प्रमोद सीरवी, वरिष्ठ अधिवक्ता मधुसूदन व्यास, जिला समन्वयक रतन सुथार सहित महोत्सव से जुड़े पदाधिकारी एवं कलाप्रेमी उपस्थित रहे।
करियर गाइडेंस कार्यक्रम में युवाओं को दिया गया करियर मार्गदर्शन
रामायण नृत्य नाटक से हुआ नटराज मंच का शुभारंभ
मीडिया प्रवक्ता सुदर्शन व्यास ने बताया कि शनिवार को लिटिल फ्लावर स्कूल के बच्चों द्वारा रामानंद सागर की रामायण पर कार्यक्रम प्रभारी दीप्ति सुंदेशा के निर्देशन में नृत्य नाटक की सुंदर प्रस्तुति दी गई। शनिवार को आयोजित चित्रकला सीनियर वर्ग में युवराज प्रथम, जाह्नवी द्वितीय तथा गोविंद सुथार तृतीय रहे। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रियंका शर्मा, जगदीश चौहान व राजशेखर ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
इसी प्रकार रविवार को आयोजित स्वस्थ एवम सुंदर शिशु में आफिया सैय्यद प्रथम, रुद्रांशी श्रीमाली द्वितीय एवं अनमोल गोस्वामी तृतीय रहे। डॉ. के.आर. मीणा, प्रवीण व डॉ. बाबूलाल ने निर्णायक की भूमिका निभाई। वही चित्रकला सब जूनियर में नेहा सुथार प्रथम, चार्वी शाह द्वितीय एवम लक्षिता तृतीय स्थान प्राप्त किया। शशांक दवे, दयमंती और हिमांशी ने निर्णायक की भूमिका निभाई। मेहंदी प्रतियोगिता में नीतू बोहरा प्रथम, दीप्ति पटेल द्वितीय और अंजलि तृतीय स्थान पर रही है। शिखा भूतड़ा,रेखा सेन और लीला गोस्वामी ने निर्णायक की भूमिका निभाई। एकल नृत्य जूनियर में चारवी शाह प्रथम, नव्या द्वितीय और रिदिमा दुआ तृतीय रहे।
प्रीति अग्रवाल, पाणिनी सोलंकी और भावना शर्मा ने निर्णायक की भूमिका निभाई। एकल नृत्य सीनियर में रावल सिंह प्रथम, सुंदर कुमारी द्वितीय और खेतपाल तृतीय स्थान पर रहे। आरती बारहट, यामिनी सोलंकी और वैधभावी जाधव ने निर्णायक की भूमिका निभाई ।
यहां उपस्थित थे
इस मौके पर कार्यक्रम में जालोर विधायक और विधानसभा मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग , जिला कलेक्टर निशांत जैन , प्रशिक्षु आईएएस दिव्यांशुसिंह, एडीएम शिवचरण मीणा, उपखंड अधिकारी प्रमोद सीरवी, जालोर विकास समिति सचिव मोहन पाराशर, विकास समिति सदस्य परमानंद भट्ट, वरिष्ठ अधिवक्ता मधुसूदन व्यास , सभापति गोविंद टांक, उप सभापति अंबालाल व्यास, जालोर प्रधान नारायणसिंह राजपुरोहित, जिला समन्वयक रतन सुथार , भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिंह सिसोदिया, भाजपा नगर अध्यक्ष सुरेश सोलंकी , सह समन्वयक दिलीप , समन्वयक रवि सोलंकी भट्ट , महोत्सव मीडिया प्रवक्ता सुदर्शन व्यास ,
नगर परिषद पार्षद दिनेश महावार, राजेंद्र टांक,हितेश कुमार प्रजापत पार्षद दिनेश बारोट, पार्षद हिरा लाल देवासी , नरपत आर्य, निशा कुट्टी, नूर मोहम्मद, मांगीलाल गुर्जर, उर्मिला दर्जी, समन्वयक जयनारायण परिहार, खेल प्रभारी भागीरथ गर्ग, के एल मिश्रा और पुष्पेंद्र परमार, गणपत सिंह मंडलावत, चंदन सिंह चंपावत, महावीर सिंह मेड़तिया , जयपाल सिंह राणावत कुलदीप परिहार, नासिर हुसैन, बलविंदर सिंह और साजिद खान , मंच संचालन नूर मोहम्मद जालोर तहसीलदार डॉ. हंसराज राठौड़
राजवीर सिंह सिधल, अभिजीत भट्ट, हिनल व्यास, दीप्ति सुंदेशा , कृष्णपाल सिंह राखी, हिम्मताराम देवासी, यशवंत मेवाड़ा, नितेश भटनागर, धीराराम चौधरी, रिजवान अली, सुषमा चतुर्वेदी, दयावती चारण,मिस जालोर के ऑडिशन में कविता शर्मा, जोगेश सेन तथा अनिता परिहार , हूकूमी चंद्र सोलंकी, रोटरी क्लब अध्यक्ष पवन ओझा , हेमेंद्र सिंह बगड़िया , पार्षद गीता मीणा सहित महोत्सव से जुड़े पदाधिकारियों एवम गणमान्य नागरिक पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए l
कल यह कार्यक्रम होंगे आयोजित
जालोर महोत्सव में सोमवार को जालोर महोत्सव पर बॉलीवुड नाइट अमित मिश्रा सहित विभिन्न आयोजन होंगे। जालोर महोत्सव के मुख्य समन्वयक एवं उपखण्ड अधिकारी प्रमोद सीरवी ने बताया कि जालोर महोत्सव के दौरान सोमवार को नटराज मंच पर प्रातः 10 बजे से फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता, प्रातः 11 बजे जिला परिषद सभागार में युवा काव्य प्रतियोगिता, प्रातः 11.30 बजे एकल नृत्य (जूनियर) व दोपहर 2 बजे से चाइल्ड विथ पेरेंट्स प्रतियोगिता, दोपहर 3 बजे मिस्टर एवं मिस जालोर प्रतियोगिता तथा रात्रि 8 बजे बॉलीवुड नाइट अमित मिश्रा का आयोजन किया जाएगा।
जालोर महोत्सव का समापन समारोह स्टेडियम प्रागंण में 13 फरवरी, मंगलवार को सायं 4:30 बजे आयोजित होगा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें