श्री श्रीमाली को मिला काव्य रत्न सम्मान - JALORE NEWS
Shri-Shrimali-received-Kavya-Ratna-Award |
श्री श्रीमाली को मिला काव्य रत्न सम्मान - JALORE NEWS
जालोर ( 2 फरवरी 2024 ) JALORE NEWS शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउंडेशन नेपाल की ओर से आयोजित मातृ भाषा कविता प्रतियोगिता में श्री अमित श्रीमाली खांडप को मातृ भाषा काव्य रत्न की मानद उपाधि से नवाजा गया।
आप राजस्थानी भाषा को अपनी मातृ भाषा मान इसी भाषा में कहानी,कविता व व्यंग्य के साथ लघुकथा आदि लिखते रहते है।आपको विद्यालय में अध्ययनरत रहते अकादमी,बीकानेर से मनुज देपावत जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कार से तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री अशोक जी गहलोत के हाथों नवाजा गया वहीं अधिस्नातक राजस्थानी साहित्य में स्वर्ण पदक प्राप्ति पर राज्यपाल महोदय श्री कल्याण सिंह जी के कर कमलों से स्वर्ण पदक प्राप्त कर चुके हैं। अमित श्रीमाली वर्तमान मे जिला अस्पताल जालौर के MCH मे कॉउंसलर के पद पर कार्यरत है
जब इस सम्मान की जानकारी आपके पैतृक गांव खांडप में हुयी तब गाँव में खुशी की लहर दौड़ पडी।वैसे खांडप को राजस्थानी साहित्यकारों की नगरी कहा जाता है जहाँ डॉ नृसिंह जी राजपुरोहित ने साहित्य साधना की वहीं से आपके पिता श्री छगन लाल व्यास भी विभिन्न विधाओं में आठ पुस्तकें प्रकाशित करवाने के साथ कई पुरस्कार प्राप्त कर चुके है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें