श्रीयादे जयंती महोत्सव के पोस्टर का विमोचन किया - JALORE NEWS
Shriyade-Jayanti-Mahotsav-poster-released |
श्रीयादे जयंती महोत्सव के पोस्टर का विमोचन किया - JALORE NEWS
जालोर ( 05 फरवरी 2024 ) JALORE NEWS मारू कुम्हार समाज की आराध्य देवी श्रीयादें माता की जयंती महोत्सव को लेकर कुम्हारों की फलानी पर स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर में पोस्टर का विमोचन किया गया ।
राधे कृष्णा नवयुवक मंडल के तत्वावधान में आयोजित होने वाले जयंती महोत्सव में बैनर एवं पैंपलेट के लाभार्थी गवरी देवी पत्नी लच्छीराम सियोटा एवम उनके पुत्र हेमराज,मदनलाल, प्रमोद कुमार है बैनर एवम पेंपलेट विमोचन समाज के शिवलाल देवड़ा,मूलाराम देवड़ा, प्रमोद कुमार सियोटा, गोपाराम पोणेचा, महेन्द्र राठौड़ ,फुलाराम टांक, यशवंत बड़वाल, विपुल देवड़ा, पार्षद देवाराम पोणेचा द्वारा किया गया ।
जयंती महोत्सव के दौरान 10 फरवरी रात्रि को विशाल भक्ति संध्या का आयोजन होगा । अगले दिवस प्रातः 10:00 बजे भव्य शोभायात्रा बैंडबाजा, रथ के साथ श्रीयादे माता एवं अन्य झांकियां कुम्हारों की फलानी से शुरू होकर सुभाष मार्केट, तिलक द्वार, पंचायत समिति होते हुए सुंदेलाव तालाब पर स्थित श्रीयादे मंदिर धाम प्रांगण में पहुंचेगी जहां पर महाआरती के पश्चात भोजन प्रसादी का आयोजन होगा ।
समारोह में मारू कुम्हार समाज के हजारों समाज बंधु भाग लेंगे । सभी भामाशाहों का बहुमान किया जाएगा ।पैंपलेट विमोचन के दौरान श्री ठाकुर जी मंदिर में भोग लगाकर सभी को प्रसाद का वितरण किया गया । समारोह की तैयारी को अंतिम रूप दे दिया गया है ।
इस दौरान शंकरलाल पोणेचा,बाबूलाल देवड़ा,आकाश परिहार, मांगीलाल देवड़ा, भावेश देवड़ा एवं पुजारी उत्तम वैष्णव सहित कई युवा , महिलाएं उपस्थित रही ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें