तत्त्वत्रयी प्रतिष्ठोत्सव का हुआ भव्य शुभारम्भ , विभिन्न नगरी का किया उद्धाटन, शोभा यात्रा में उमड़े हजारों गुरु भक्त - BHINMAL NEWS
![]() |
Grand-opening-of-Tattvatrayi-Pratishotsavam |
तत्त्वत्रयी प्रतिष्ठोत्सव का हुआ भव्य शुभारम्भ , विभिन्न नगरी का किया उद्धाटन, शोभा यात्रा में उमड़े हजारों गुरु भक्त - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 5 फरवरी 2024 ) BHINMAL NEWS भाण्डवपुर महातीर्थ में तत्त्वत्रयी प्रतिष्ठोत्सव के दौरान प्रथम दिन गच्छाधिपति नित्यसेनसूरीश्वर एवं भाण्डवपुर तीर्थोद्धारक आचार्य जयरत्नसूरीश्वर म. सा., विमलगच्छाधिपति आचार्य प्रद्युम्नविमलसूरीश्वर म. सा., आचार्य नरेन्द्रसूरीश्वर म. सा. आदि विशाल श्रमण-श्रमणिवृन्द के भव्य प्रवेश के साथ महोत्सव शुभारम्भ हुआ ।
प्रवेश की भव्य ऐतिहासिक शोभायात्रा पेट्रोल पम्प समीप वर्धमान-राजेन्द्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से प्रारम्भ होकर सुसज्जित हाथी, घोड़े, सुसज्जित बग्घी, बैण्ड-बाजों, ढोल-ढमाकों के साथ गुरुभक्तों द्वारा जयघोष गुँजायमान करते हुई महातीर्थ की ओर रवाना हुई । वहाँ से तीर्थ परिसर में गुरुभगवन्तों की शुभ निश्रा में नवनिर्मित भरतपुर नगरी (भोजन खण्ड) का उद्घाटन श्रीमती मोहनदेवी गुटराज छत्रियावोरा परिवार-सुराणा द्वारा, आगन्तुक अतिथियों के लिए आवासीय नगरी पावापुरी नगरी का उद्घाटन जयन्तीलाल जुगराज नाथा कबदी परिवार-सायला द्वारा किया गया ।
तीर्थ के मुख्य द्वार पर गुरुभगवन्तों का रजत कलश से सामैया श्रीमती पानीदेवी जामतराज अचलराज शाहजी परिवार-पाँथेड़ी ने किया एवं अक्षत और गहुँली से बधाने का लाभ मीठालाल मनोहरमल झोटा परिवार-दाधाल ने लिया । सभी महिलाओं ने सर पर कलश धारण कर अगवानी की ।
अभिनन्दन मण्डपम् (बहुमान कक्ष) का उद्घाटन वंशकुमार हस्तीमल केवलचन्द फोलामुथा परिवार-सायला ने किया । घर-घर तोरण के लाभार्थी श्रीमती शान्तिदेवी प्रतापचन्द नवाचंद छत्रगोता परिवार-सायला द्वारा जिनालय एवं समाधि मन्दिर पर तोरण बान्धा गया ।
मीडिया प्रमुख कुलदीप प्रियदर्शी ने बताया कि इस प्रतिष्ठोत्सव को निहारने के लिए देशभर से हजारों की संख्या में गुरुभक्त उपस्थित रहे । उन्होंने गुरु मंदिर एवं जिन मंदिर में दर्शन कर समाधि मन्दिर में शान्तिविजय म. सा. एवं पुण्य-सम्राट जयन्तसेनसूरीशवर म. सा. को वन्दन कर महावीर मण्डपम् (अंजनशलाका क्रिया मण्डपम्) आये । जिसका उद्घाटन मोहनदेवी ओटमल रूपचंद छत्रियावोरा परिवार-सुराणा द्वारा किया गया । वहाँ से प्रतिष्ठोत्सव के लिए विशाल निर्मित क्षत्रियकुण्ड नगरी (राजसभा) का उद्घाटन मोड़मल जोईतमल बाफना परिवार-सायला ने किया और शोभायात्रा धर्मसभा में परिवर्तित हो गई ।
धर्मसभा का शुभारम्भ गच्छाधिपति नित्यसेनसूरीश्वर म. सा. ने करते हुए कहा कि हमें दूध में शक्कर की भाँति मिलकर सबको साथ लेकर इस तत्त्वत्रयी प्रतिष्ठोत्सव को सफल बनाना है । तभी गुरु के प्रति हमारा समर्पण कहायेगा । भाण्डवपुर तीर्थोद्धारक आचार्य जयरत्नसूरीश्वर म. सा. ने महोत्सव की अग्रिम रूपरेखा बताते हुए कहा कि अच्छे कार्य में संकट आते हैं परन्तु गुरुकृपा से वह सभी टल जाते हैं । विमलगच्छाधिपति प्रद्युम्नविमलसूरि, आचार्य नरेन्द्रसूरि ने भी आशीर्वचन प्रदान किए । कार्यदक्ष मुनिराज आनन्दविजय म. सा. ने कहा कि प्रतिष्ठोत्सव में पूर्ण समर्पण के साथ तन-मन और धन से सेवा-सहयोग प्रदान करने वाले परम अनुमोदनीय है । मुनिराज निपुणरत्नविजय ने भी भाण्डवपुर की महिमा पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध संगीतकार संघवी दीपक करणपुरिया ने सुमधुर प्रस्तुति दी एवं मंच संचालक ओम आचार्य ने किया ।
दोपहर में पार्श्वनाथ पंचकल्याणक पूजा के लाभार्थी श्रीमती विजुदेवी ताराचन्द ओबाणी परिवार थे । प्रातः नवकारसी मुहूर्त्त उद्घोषणा लाभार्थी एक परम गुरुभक्त परिवार की ओर से एवं दोपहर की नवकारसी जाजम लाभार्थी शा. नेनमल साहेबचन्द बालगोता परिवार-मेंगलवा की ओर थी । सायं की नवकारसी एवं भगवान के मुनीम के लाभार्थी हीराचन्द समरथमल झोटा परिवार-दाधाल परिवार रहे ।
महावीर जैन श्वेताम्बर पेढ़ी (ट्रस्ट), वर्धमान-राजेन्द्र जैन भाग्योदय ट्रस्ट (संघ), तत्त्वत्रयी प्रतिष्ठा महोत्सव समिति द्वारा आयोजित प्रतिष्ठा निमित्त कुम्भ स्थापना फाऊदेवी धूकचन्द हुकमाणी परिवार-पाँथेड़ी द्वारा, दीपक स्थापना अचलचन्द भीमराज गाँधीमुथा परिवार-सायला द्वारा, जलयात्रा राणमल पुनमचंद झोटा परिवार-दाधाल द्वारा एवं ज्वारारोपण सवितादेवी हीरालाल मिश्रीमल संघवी परिवार-साँचोर द्वारा लाभ लिया गया ।
भक्ति में लाभार्थी परिवारों का बहुमान तीर्थ ट्रस्ट मण्डल द्वारा किया गया ।आयोजन में लाभार्थी परिवार की ओर से प्रभावना प्रकाशचन्द थानमल अन्दाणी परिवार-सुराणा, परमात्मा एवं गुरु प्रतिमाओं की नयनाभिराम अंगरचना अशोककुमार चुन्नीलाल झोटा परिवार-दाधाल एवं प्रभु भक्ति एवं रोशनी चम्पालाल सरेमल विशाणी परिवार-पोषाणा लाभार्थी रहे । सायं कुमारपाल महाराजा की आरती का लाभ माँगीलाल वालचंद गाँधीमुथा परिवार-सायला ने लिया ।
आज होगे ये आयोजन
तत्त्वत्रयी प्रतिष्ठोत्सव के दूसरे दिन 6 फरवरी को वेदिका पूजन, दशदिक्पाल पाटला पूजन, नवग्रह पाटला पूजन, अष्टमंगल पाटला पूजन विधिकारक द्वारा मन्त्रोच्चार द्वारा होगा । दोपहर में महावीर पंचकल्याणक पूजा पढ़ाई जाएगी ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें