दर्जी समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह 11 फरवरी को - BHINMAL NEWS
![]() |
Tailor-society-s-talent-honor-ceremony-on-11th-February |
दर्जी समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह 11 फरवरी को - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 5 फरवरी 2024 ) BHINMAL NEWS पीपा क्षत्रिय दर्जी समाज छात्रावास संस्थान द्वारा आयोजित सप्तम् प्रतिभा सम्मान समारोह 11 फरवरी को पीपा क्षत्रिय दर्जी समाज छात्रावास परिसर में आयोजित किया जायेगा।
समाज के कपूराराम दर्जी ने बताया कि पीपा क्षत्रिय दर्जी समाज के प्रतिभावान छात्र एवं छात्राओं ने जिन्होंने विगत वर्ष सत्र 2022-23 में कक्षा अष्टमी में ए ग्रेड, कक्षा नवमी से द्वादशी में छात्रा वर्ग में 65 प्रतिशत एवं छात्र वर्ग में 70 प्रतिशत से अधिक अंक, कक्षा स्नातक से स्नातकोत्तर में छात्र एवं छात्रा वर्ग में 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों को जिन्होंने आवेदन किया है। उन्हें प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह एवं काॅलेज बैग प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें