अवैध हथियार पिस्टल के साथ 01 आरोपी को किया गिरफतार - JALORE NEWS
01-accused-arrested-with-illegal-weapon-pistol |
अवैध हथियार पिस्टल के साथ 01 आरोपी को किया गिरफतार - JALORE NEWS
जालोर ( 7 फरवरी 2024 ) JALORE NEWS जालोर शहर में जिले में वांछित अपराधियो के धरडपकड व लॉकल एवं स्पेशल एक्ट की कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे गिरफतारी अथियान के तहत पुलिस थाना कोतवाली द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
जालोर कोतवाली थानाधिकारी राजेन्द्रसिंह ने बताया कि श्रीमति मोनिका सैन जिला पुलिस अधीक्षक जालौर के निर्देशानुसार जिले में वांछित अपराधियो के धरडपकड व लॉकल एवं स्पेशल एक्ट की कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे गिरफतारी अथियान के तहत श्री रामेश्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालौर एवं श्री रतनाराम देवासी वृताधिकारी जालोर के सुपरविजन में श्री राजेन्द्रसिंह थानाधिकारी कोतवाली जालोर के नेतृत्व में गठित टीम श्री जितेन्द्रसिंह उपनिरीक्षक मय जाब्ता व डीएसटी टीम के सहयोग से दौराने गश्त आज दिनांक 07.02.2023 को एफसीआई गोदाम के सामने से आरोपी सुरेन्द्रपुरी पुत्र जवाहरपुरी जाति गोस्वामी उम्र 22 साल निवासी एफसीआई गोदाम जालोर को एक देशी पिस्टल मय मैगजीन के साथ गिरफतार किया गया। उक्त सुरेन्द्रपुरी से बरामदगी एवं घघटना में संलिप्त अन्य सह आरोपीगण के सम्बध में अग्रीम अनुसंधान जारी है।
कार्यवाही पुलिस टीमः -
1. श्री जितेन्द्रसिंह उनि, 2. श्री राजूराम कानि 31, 3. श्री सुरेन्द्र कानि 1004, 4. श्री मुकेश कुमार चालक कानि 666 पुलिस थाना जालोर।
डीएसटी टीम:-
1. श्री गनी मोहम्मद उनि, 2.
श्री दिनेश कुमार कानि 322,
3. श्री ओमकारसिंह कानि 329,
4. श्री नैनाराम कानि 318,
5. श्री अजयपालसिंह चालक कानि 728,
6. श्री किशनलाल कानि 722 (साईबर सैल जालोर)।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें