सोशल मीडिया जिला संयोजक जितेन्द्र ठठेरा का माला पहनाकर स्वागत किया - JALORE NEWS
![]() |
Social-media-district-coordinator-Jitendra-Thathera-welcomed-with-garland |
सोशल मीडिया जिला संयोजक जितेन्द्र ठठेरा का माला पहनाकर स्वागत किया - JALORE NEWS
अजमेर ( 14 फरवरी 2024 ) JALORE NEWS भारतीय जनता पार्टी अजमेर देहात जिलाध्यक्ष श्री देवीशंकर भूतड़ा ने भाजपा अजमेर देहात सोशल मीडिया जिला संयोजक के पद पर नवनियुक्त एडवोकेट जितेन्द्र ठठेरा मनोनीत करने पर चांगगेट बाहर कार्यालय पर अजमेर देहात जिलाध्यक्ष श्री देवीशंकर भूतड़ा का अभिनंदन कर आभार व धन्यवाद दिया।
इस अवसर सोशल मीडिया जिला संयोजक जितेन्द्र ठठेरा का माला पहनाकर स्वागत किया।
इस दौरान विधि प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष एडवोकेट यज्ञेश शर्मा, महाराणा प्रताप मंडल अध्यक्ष नरेश मित्तल, आशापुरा माता मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र कावड़िया, वरिष्ठ कार्यकर्ता नासिर मंसूरी सरवाड़, मोहम्मद फरीद, इरशाद आसाम, लक्ष्मणसिंह हुडा, मोहम्मद सद्दीक, जिला मंत्री बृजकिशोर शर्मा, संतोष जाग्रत, पार्षद त्रिलोक शर्मा, जितेन्द्र सोनी, विजय दगदी, अशोक अजमेरा, जेपी जांगिड़, सूरज वैष्णव, नितेश सेन, राकेश कसेरा, दीपक चौहान, प्रेमचन्द टांक, चंद्रप्रकाश अग्रवाल, नितेश टेलर, पूनमचन्द शर्मा, रोहित देवड़ा, राहुल सोनी, चैनु, ऋत्विका सहित सभी ने नवनियुक्त सोशल मीडिया जिला संयोजक जितेन्द्र ठठेरा को शुभकामनाएं दी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें