शोभायात्रा के साथ जालोर महोत्सव का आज होगा रंगारंग आगाज, अयोध्या धाम की कथा सुनेंगे शहरवासी - jalore mahotsav 2024
![]() |
Songs-of-laughter-will-echo-in-the-Kavi-Sammelan-in-the-evening |
नटराज मंच पर सामूहिक नृत्य के साथ होंगे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम - Various cultural programs will be held on Nataraja stage along with group dance.
जालोर ( 9 फरवरी 2024 ) jalore mahotsav 2024 जिला प्रशासन, पर्यटन विभाग एवं जालोर विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार से आयोजित तीन दिवसीय जालोर महोत्सव 2024 का आगाज प्रात: 8.30 बजे भारतीय, राजस्थानी व मारवाड़ी संस्कृति से ओतप्रोत शोभायात्रा से होगा। उद्घाटन सत्र में अतिथि महोत्सव का ध्वजा लहराकर शुभारंभ करेंगे। वहीं दिनभर सांस्कृतिक, खेलकूद प्रतियोगिता के अलावा कथा अयोध्या धाम की, बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता व शाम को कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
जालोर महोत्सव 2024 jalore mahotsav 2024 के जिला समन्वयक रतन सुथार ने बताया कि शनिवार को शोभायात्रा के साथ जालोर महोत्सव jalore mahotsav 2024 का आगाज होगा। शोभायात्रा आमजन को भारतीय संस्कृति से रूबरू करवाती नजर आयेगी। शोभायात्रा समन्वयक विक्रम सोलंकी, सुरेश सुंदेशा व हुकमीचंद सोलंकी के निर्देशन में सुबह 8.30 बजे से हनुमानशाला स्कूल से स्टेडियम प्रांगण तक निकाली जाएगी। शोभायात्रा के सबसे आगे ढोल ढमाकों के साथ नौबत पर महोत्सव का ध्वजा लहराता नजर आएगा। वहीं हाथी, घोड़े व ऊंट के बाद कलशधारी बालिकाएं भारतीय संस्कृति की अमिट छाप छोड़ेगी। राजस्थनी गैर नृत्य में गैरिये गैर नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति देगे। शोभायात्रा में कच्ची घोडी नृतक, कार्टून, घुमर व कालबेलिया नृतक नृत्य की प्रस्तुति देंगे। वहीं महिला का लूर नृत्य इस बार हर किसी को अपनी और आकर्षित करेगा।
शोभायात्रा में विभिन्न प्रकार की झांकियों से आमजन में एक संदेश देने का प्रयास करेगी। शोभायात्रा में पारम्परिक वेशभूषा में हर कोई नजर आयेगा। वही विभिन्न झांकियां हमारे गौरवशाली इतिहास व संस्कृति को रूबरू करवायेगी। शोभायात्रा विभिन्न मार्गों से होती हुई स्टेडियम प्रांगण पहुंचेगी। स्टेडियम प्रांगण में उद्घाटन कार्यक्रम में जालोर विधायक व विधानसभा मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे, जो ध्वज लहराकर महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। उद्घाटन सत्र के समस्त कार्यक्रम समन्वयक अचलसिंह परिहार व हीराराम देवासी के निर्देशन में होंगे।👵
सांस्कृतिक प्रतियोगिता की मचेगी धूम
जालोर महोत्सव jalore mahotsav 2024 में स्टेडियम ग्राउंड स्थित नटराज मंच पर सांस्कृतिक गतिविधियों का शुभारंभ दोपहर 12.30 बजे समूह नृत्य से होगा।
सांस्कृतिक कार्यक्रम संयोजक महेश भट्ट ने बताया कि 11.30 बजे वरिष्ठ नागरिक म्यूजिकल चेयर, तीन बजे एकल गायन जूनियर, 4 बजे चित्रकला सब जूनियर व जूनियर, सीनियर वर्ग में आयोजित होगी। शाम 4 बजे ही नटराज मंच पर बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता होगी। इससे पूर्व 11.45 बजे नटराज मंच पर कथा अयोध्या धाम की कार्यक्रम में शहरवासी कथा का आनंद लेंगे।
कवि सम्मेलन में गूंजेंगे हंसी के ठहाके
मीडिया प्रवक्ता सुदर्शन व्यास ने बताया कि रात्रि में 9 बजे स्टेडियम परिसर में कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देशभर से ख्यातिप्राप्त कवि जालोर महोत्सव में हास्य, व्यंग्य, श्रृंगार, वीर रस, गजल व राजस्थानी गीतो से श्रोताओं को जमे रखने को मजबूर कर देगे। कवि सम्मेलन के समन्वयक परमानंद भट्ट व किशोरसिंह राजपुरोहित ने बताया कि कवि सम्मेलन में देशभक्ति गीतकार गजेंद्र सोलंकी, हास्य व्यंग्य के महेश दुबे, हास्य रस के सुरेंद्र यादवेंद्र, वीर रस के श्रीकांत, हास्य रस के मुन्ना बेटरी मंदसौर, ओजस्वी कवि योगेंद्र शर्मा, श्रंगार रस की कल्पना शुक्ला व राजस्थानी काव्य के राजेंद्र स्वर्णकार भाग लेंगे।
राष्ट्र आराधना का कार्यक्रम रहेगा आकर्षण का केंद्र
महोत्सव सह समन्वयक रवि सोलंकी व दिलीप भट्ट ने बताया कि शनिवार शाम 6 बजे नटराज मंच पर बहुआयामी कलाकार बाबा सत्यनारायण मौर्य द्वारा चित्र, गीत-संगीत और कविता से सज्जित भारत मां की आरती कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसके समन्वयक मधुसूदन व्यास, संदीप जोशी, कल्पेश बोहरा व मुकेश कुमार सुंदेशा रहेंगे।
तीनों दिन उठा सकेंगे इनका लुत्फ
प्रवक्ता व्यास ने बताया कि इनके अलावा स्टेडियम परिसर में 10 से 12 फरवरी तक रामायण सेल्फी पॉइंट, कला मंडप के तहत फोटो गेलेरी तथा विभिन्न मनोरंजन प्रतियोगिताओं का शहरवासी लुत्फ उठा सकेंगे।
खेलकूद प्रतियोगिताओं में दिखाएंगे दमखम
तीन दिवसीय महोत्सव के तहत होने वाली खेलकूद प्रतियोगिता के प्रभारी समन्वयक जयनारायण परिहार ने बताया कि इस दौरान खो-खो, कबड्डी, सतोलिया, बास्केटबॉल, वालीबॉल, बॉक्सिंग व रोलर स्केटिंग सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। खेल सह प्रभारी चंदनसिंह चंपावत के निर्देशन में गठित टीम सदस्यों की ओर से प्रतियोगिता आयोजन को लेकर तैयारियां पूरी की जा चुकी है।
ये भी रहेंगे मौजूद
जालोर विकास समिति सचिव मोहन पाराशर ने बताया कि महोत्सव के शुभारंभ कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त पाली वंदना सिंघवी, कलक्टर निशांत जैन, एसपी मोनिका सेन, एडीएम शिवचरण मीणा, एसडीएम प्रमोद सीरवी व मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोहित कुमार सहित गणमान्य अतिथि मौजूद रहेंगे
जालोर महोत्सव 2024 में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रम –
दिनांक: 10 फरवरी 2024
प्रातः 8.30 बजे - शोभा यात्रा का आयोजन (हनुमानशाला स्कूल से अस्पताल चौराहा-राजेन्द्र नगर-बाईपास होते हुए स्टेडियम तक)
प्रातः 10 बजे - जालोर महोत्सव 2024 उद्घाटन समारोह
शाम 4 बजे - बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन
शामकाल 6 बजे – “भारत माता की आरती” और ’’बाबा सत्यनारायण मौर्य आर्ट शो’’
रात्रि 8 बजे - कवि सम्मेलन का आयेजन
मुख्य आयोजन स्थल – शा. पुंजाजी गेनाजी स्टेडियम, जालोर
दिनांक: 11 फरवरी 2024
प्रातः 9 बजे - रन फॉर जालोर (हनुमानशाला स्कूल से स्टेडियम तक)
प्रातः 11 बजे - करियर गाइडेंस कार्यक्रम
शाम 4 बजे - ओपन माइक जैमिंग
रात्रि 9 बजे - ‘‘एलो-दी बैण्ड (ALO The Band)’’ द्वारा बॉलीवुड गीतों पर प्रस्तुति
मुख्य आयोजन स्थल – शा. पुंजाजी गेनाजी स्टेडियम, जालोर
दिनांक: 12 फरवरी 2024
प्रातः 11.30 बजे - युवा काव्य प्रतियोगिता
शाम 4 बजे - मिस्टर एण्ड मिस जालोर प्रतियोगिता
रात्रि 8 बजे - ‘‘अमित मिश्रा लाइव बॉलीवुड नाइट’’ (जालोर महोत्सव 2024 का प्रमुख आकर्षण)
मुख्य आयोजन स्थल – शा. पुंजाजी गेनाजी स्टेडियम, जालोर
दिनांक: 13 फरवरी 2024
शाम 4 बजे – जालोर महोत्सव 2024 समापन समारोह
मुख्य आयोजन स्थल – शा. पुंजाजी गेनाजी स्टेडियम, जालोर
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें