SIROHI NEWS
नशा मुक्त का पाठ पढ़ाया एमबी स्कूल में - SIROHI NEWS
![]() |
Taught-drug-free-lessons-in-MB-school |
नशा मुक्त का पाठ पढ़ाया एमबी स्कूल में - SIROHI NEWS
सिरोही ( 23 फरवरी 2024 ) SIROHI NEWS राजकीय उच्च प्रथमिक एमबी विघालय कालन्द्री में नशा मुक्त अभियान की तहत निबंध प्रतियोगिता ओर पोस्टर प्रतियोगिता हुई । आयोजन की शुरुआत में नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र से नटवरसिंह ने विधार्थियो को नशे की कुरूतियो हानियों के बारे में बारीकी से जानकारी दी गई।
वही संस्था प्रधान कनीराम सन्त ने छात्र छात्राओं को शिक्षा का नशा होने की अपील करके अनुशासन में रहने की अपील की गई। वही शारीरिक शिक्षक ओटाराम माली ने विधार्थियो को योगासन,सुर्य नमस्कार को दिनचर्या में लाकर स्वस्थ शरीर से मानसिक रूप से मजबूती मिलेगी।
इस मौके पर सरफराज अव्वल,विवेक सोलंकी,नरपत सिह,राधे श्याम यादव, माया कुमारी, पुष्पा कुमारी,एवं विद्यालय परिवार से अभिभावको की मौजूदगी में नशा मुक्ति की शपथ भी दिलवाई।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
SIROHI NEWS
एक टिप्पणी भेजें