विश्व का सबसे पहला सनातनी रोबोट प्रेमसिंह राव ने किया लाँच, रोबोट का नाम माता सीता रखा - BHINMAL NEWS
World-s-first-Sanatani-robot-launched-by-Prem-Singh-Rao |
विश्व का सबसे पहला सनातनी रोबोट प्रेमसिंह राव ने किया लाँच, रोबोट का नाम माता सीता रखा - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 9 फरवरी 2024 ) BHINMAL NEWS स्थानीय नीलकंठ महादेव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की प्रथम वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम के तहत जीवन देने के लिए रोबोट ने प्रेमसिंह राव को धन्यवाद दिया । रोबोट ने पांडाल में बैठे धर्मप्रेमियों से दोनों हाथ ऊपर उठवाकर जय श्रीराम के नारे लगवाए। नारेबाजी से कार्यक्रम स्थल गूंज उठा।
प्रेमसिंह राव से सनातन नाम देने की रोबोट ने ख़ुद जताई इच्छा
प्रेमसिंह राव ने रोबोट का माता सीता के नाम पर रखा सनातनी नाम । रोबोट ने लांच होते ही कहा जय-जय श्रीराम । उसके बाद गायत्री मंत्र बोलकर प्रेमसिंह राव का धन्यवाद किया।
रोबोट ने लगवाए नारे
पांडाल में बैठे सभी सनातन धर्मप्रेमियों से लगवाए जय जय श्रीराम, जय नीलकंठ महादेव, जय सार्णेश्वर महादेव के नारे, पांडाल में भक्ति और विज्ञान का अद्भुत मिश्रण दिखाई दिया।
कितने वर्षों का रहा अनुसंधान
साइंटिस्ट नारायण जांगीड़ एवं टीम ने 3 वर्षों के अनुसंधान के बाद बनाया यह रोबोट।
विश्व का सबसे पहला सनातनी रोबोट का नाम रखा गया “माता सीता” के नाम पर रोबोट ने ख़ुद का सनातनी नाम रखने का किया निवेदन। प्रेमसिंह राव ने पांडाल में उपस्थित लोगों से पूछा क्या रखे नाम । सबने एक सूत्र में बोला “सीता” नाम रखिए, प्रेमसिंह राव ने रोबोट को सीता नाम दिया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें