अज्ञात नकबजनी की वारदात को ट्रेसआउट कर आदतन नकबजन हिस्ट्रीशीटर सहित 03 मुलजिमानों को किया गिरफ्तार
![]() |
03-accused-arrested |
अज्ञात नकबजनी की वारदात को ट्रेसआउट कर आदतन नकबजन हिस्ट्रीशीटर सहित 03 मुलजिमानों को किया गिरफ्तार
जसवंतपुरा ( 26 मार्च 2024 ) जालौर जिले में निर्देशानुसार जिले में सम्पति संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतू चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना जसवंतपुरा द्वारा अज्ञात नकबजनी की वारदात को ट्रेसआउट कर आदतन नकबजन हिस्ट्रीशीटर सहित 03 मुलजिमानों को किया गिरफ्तार
जसवंतपुरा पुलिस थानाधिकारी प्रतापसिंह ने बताया कि श्री ज्ञानचन्द्र यादव जिला पुलिस अधीक्षक, जालोर के निर्देशानुसार जिले में सम्पति संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतू चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री रामेश्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जालोर एवं श्री अनराजसिंह राजपुरोहित वृताधिकारी, वृत भीनमाल के सुपरविजन में श्री प्रतापसिंह थानाधिकारी जसवंतपुरा मय पुलिस टीम द्वारा थाना जसवंतपुरा पर दर्ज मुकदमा संख्या 29 दिनांक 08.03.2024 धारा 454, 380 भादस में अज्ञात चोरो को तकनीकी एवं आसुचना के आधार पर ट्रेस आउट कर 1. लीलाराम उर्फ लीलेश पुत्र मालाराम निवासी पहाडपुरा, 2. भगवानाराम उर्फ भरत पुत्र मनरुपाराम निवासी राजीकावास, 3. होतीराम पुत्र मालाराम जातियान मेघवाल निवासी पहाडपुरा पुलिस थाना जसवंतपुरा जिला जालोर को गिरफ्तार किया जाकर अग्रीम अनुसंधान एवं बरामदगी के प्रयास किया जा रहा है।
मुलजिम लीलाराम आदनत नकबजन और आले दर्जे का चोर है, थाना जसवंतपुरा का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है, इनके विरूद्ध पुर्व मे भी कई थानो मे नकबजनी के प्रकरण दर्ज है। पुछताछ के दौरान 05 जगह चोरी करना स्वीकार किया गया एवं कई अन्य चोरीयां खुलने की संभावना है
घटना का विवरण-
दिनांक 08.03.2024 को प्रार्थी श्री भकाराम निवासी जीतपुरा ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट पेश की कि 07.03.2024 की रात्री को अज्ञात चोरो ने मेरे घर मे घुसकर 01 लाख रूपये नकद, गहने एव 02 मोबाईल चोरी कर ले गये है वगैरा पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
कार्यवाही पुलिस टीम
1. श्री प्रतापसिंह उनि थानाधिकारी,
2. श्री पुनमचंद हैडकानि,
3. श्री सुरेश कुमार कानि,
4. श्री आसुसिंह कानि,
5. श्री भजनलाल,
6. श्री मलाराम कानि,
7. श्री जबरूदीन कानि पुलिस थाना जसंवतपुरा ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें