लोकल एवं स्पेशल एक्ट की कार्यवाही के दौराने अवैध देशी शराब के 52 पव्वे जब्त , 01 आरोपी को किया गिरफ्तार- JALORE NEWS
![]() |
01-accused-arrested |
लोकल एवं स्पेशल एक्ट की कार्यवाही के दौराने अवैध देशी शराब के 52 पव्वे जब्त , 01 आरोपी को किया गिरफ्तार- JALORE NEWS
जसवंतपुरा ( 26 मार्च 2024 ) JALORE NEWS जालोर जिले में निर्देशानुसार जिले में लोकल एवं स्पेशल एक्ट की कार्यवाही के दौरान अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत् पुलिस थाना जसवंतपुरा द्वारा लोकल एवं स्पेशल एक्ट की कार्यवाही के दौराने अवैध देशी शराब के 52 पव्वे जब्त 01 आरोपी को किया गया है।
जसवन्तपुरा पुलिस थानाधिकारी प्रतापसिंह ने बताया कि श्री ज्ञानचन्द्र यादव जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के निर्देशानुसार जिले में लोकल एवं स्पेशल एक्ट की कार्यवाही के दौरान अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत श्री रामेश्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जालोर एवं श्री अनराजसिंह वृताधिकारी, वृत भीनमाल के सुपरविजन में श्री प्रतापसिंह उनि थानाधिकारी जसवंतपुरा के नेतृत्व में गठित टीम श्री लाडुराम हैडकानि मय जाब्ता द्वारा दिनांक 25.03.2024 को दौराने गश्त सरहद किबला में मुलजिम गणेश पुत्र सेवाजी जाति भील निवासी कीबला पुलिस थाना जसवंतपुरा द्वारा अवैध देशी शराब के 52 पव्वे अपने कब्जे मे रखने पर अवैध शराब जब्त कर मुलजिम गणेश के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर मुलजिम से अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
कार्यवाही पुलिस टीम-
1. श्री लाडुराम हैडकानि,
2. श्री कमल चौधरी,
3. श्री आकाशसिंह कानि पुलिस थाना जसवंतपुरा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें