02 साल से फरार चल रहे वांछित आपराधिक को किया गिरफ्तार - JALORE NEWS
A-wanted-criminal-who-was-absconding-for-02-years-was-arrested |
वांछित अपराधी के विरूद्ध कार्यवाही- 02 साल से फरार चल रहे वांछित आपराधिक को किया गिरफ्तार - JALORE NEWS
सायला ( 26 मार्च 2024 ) JALORE NEWS जालोर जिले में निर्देशानुसार जिले में 100 दिवसीय कार्य- योजना के क्रियान्वयन हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत् काईवाही करते हुए पुलिस थाना सायला द्वारा वांछित अपराधी के विरूद्ध कार्यवाही- 02 साल से फरार वांछित अपराधी गोपाराम उर्फ गोपाल परमार को किया गिरफ्तार
सायला पुलिस थानाधिकारी रामेश्वर भाटी ने बताया कि श्री ज्ञानचन्द्र यादव जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के निर्देशानुसार जिले में 100 दिवसीय कार्य-योजना के क्रियान्वयन हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत श्री रामेश्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर एवं श्री गौतम जैन वृताधिकारी जालोर के सुपरविजन में श्री रामेश्वर भाटी थानाधिकारी सायला मय पुलिस जाब्ता द्वारा आज दिनांक 26.03.2024 थाना सायला पर मजरूब विक्रमसिंह पुत्र रगसिंह जाति राजपूत निवासी सुराणा पुलिस थाना सायला के साथ दिनांक 06.02.2022 को ग्राम सुराणा में गोपाराम उर्फ गोपाल परमार सहित अन्य लोगो की भीड़ द्वारा मारपीट करने के संबंध में दर्ज प्रकरण संख्या 29 दिनांक 07.02.2022 धारा 341, 323, 326/34 भादस में वांछित अपराधी गोपाराम उर्फ
गोपाल परमार पुत्र भुबाराम जाति मेघवाल निवासी सनवाडा पुलिस थाना अनादरा जिला सिरोही को गिरफ्तार किया जाकर अग्रिम अनुसंधान जारी है।
कार्यवाही पुलिस टीमः -
1. श्री रामेश्वर भाटी थानाधिकारी,
2. श्री नरेन्द्र सउनि,
3. श्री प्रकाश बुरडक कानि 929,
4. श्री जगदीश चौधरी कानि 12,
5. श्री कपिल कानि 873,
6. श्री मनीष कानि 854 पुलिस थाना सायला।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें