मोदरान में माँ आशापुरी माताजी का वार्षिक मेला आज मेले में देश- विदेश सहित प्रदेश के कई गांवों व जिलो से पहुंचेंगे दर्शनार्थी
![]() |
Annual-fair-of-Maa-Ashapuri-Mataji-in-Modran-today |
मोदरान में माँ आशापुरी माताजी का वार्षिक मेला आज मेले में देश- विदेश सहित प्रदेश के कई गांवों व जिलो से पहुंचेंगे दर्शनार्थी
पत्रकार जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान
मोदरान ( 26 मार्च 2024 ) स्थानीय ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित श्री माँ आशापुरी महोधरी माताजी का वार्षिक मेले का आयोजन गुरुवार को होगा।
श्री आशापुरी माताजी ट्रस्ट के अध्यक्ष मोड़ सिंह सोडा व कोषाध्यक्ष छैलसिंह राठौड़ ने बताया कि विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री आशापुरी महोधरी माताजी मंदिर के ट्रस्ट द्वारा गुरुवार को मोदरान माताजी मंदिर में वार्षिक ऐतिहासिक मेले का आयोजित किया जाएगा।
मेले के आयोजन पर माँ आशापुरी माताजी मंदिर व माताजी की प्रतिमा का विशेष श्रृंगार कर सुबह व शाम महाआरती का आयोजन किया जाएगा। मेले में हर साल जालोर पाली , सिरोही बाड़मेर व जोधपुर जिले सहित देश भर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां दर्शनार्थ आते हैं।
इस बार मेले का खास आयोजन नाहर हॉस्पिटल भीनमाल द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है। इस बार मेले को लेकर ट्रस्ट द्वारा आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस बार मेले में सर्कल, रेलगाड़ी,बड़े व छोटे झुले सहीत हाट बाजार लगाये गये है । इस बार राजस्थान वार्ता व बीएम वार्ता न्यूज चैनल द्वारा मेले की लाईव कवरेज का आयोजन किया जा रहा है और जालोर जिले की ताजा तरीन खबरें प्रचारित किया जाएगा जिसको लेकर बीएम वार्ता व राजस्थान वार्ता न्यूज चैनल को सब्सक्राइब करने की अपील के साथ मेले में लाईव आफीस का आयोजन किया जाएगा।
आपको ज्ञात रहे की होली के तीसरे दिन हर वर्ष वार्षिक मेला का आयोजन किया जाता है जहां पर दर्शन मात्र से आपकी हर मनोकामना पूर्ण होती है इसी लिए महोधरी माताजी का नाम माँ आशापुरी माताजी हो गया है यह मंदिर में आशापुरी माताजी की प्रतिमा हजारों वर्षों पुरानी है जिसका विवरण इतिहास में लिखा है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें