सभी जीव एक समान होते हैं, कोई छोटा या बड़ा नहीं होता : सुकन मुनि - BHINMAL NEWS
![]() |
All-living-beings-are-equal-no-one-is-small-or-big-Sukan-Muni |
सभी जीव एक समान होते हैं, कोई छोटा या बड़ा नहीं होता : सुकन मुनि - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 31 मार्च 2024 ) भगवान की वाणी जीवंत और प्रेरणादायक होती हैं, उसमें भेद नहीं होता है ।
निकटवर्ती ग्राम दासपा के वर्धमान स्थानक गुरू संतोष सदन में प्रवर्तक सुकन मुनि महाराज ने धर्मसभा में अपने उद् गार प्रकट करते हुए कहा कि परमात्मा की दृष्टि में कोई भी छोटा या बड़ा नहीं होता है। वह सभी जीवों को समान रूप से देखते है । उनकी अनन्त दया और प्रेम सभी पर एक जैसी रहती हैं। वे सभी के प्रति निःस्वार्थ प्रेम और समर्पण का भाव से प्रत्येक जीव का भला चाहतें है। जो व्यक्ति भगवान की जीवंत वाणी को श्रवण करता है और भीतर में उतार लेता है । वह इंसान समस्त दुखो से छुटकारा और जीवन में सुख भोग करके अपनी आत्मा को संसार में जन्म मरण के फेरो से निकल कर मुक्ति प्राप्त कर सकता है।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि बालयोगी अखिलेश मुनि ने कहा कि आर्दश जीवन जीने वाला प्राणी जीवन में दुःख नही, सुख भोगता है । क्योंकि वो जानता है मनुष्य का जीवन क्षण भंगुर की तरह है । इसलिए वो संसार की वस्तुओं और शरीर से मोह नहीं रखता है । युवा प्रणेता महेश मुनि ने भजन के द्वारा अपने भाव व्यक्त कियें। धर्म सभा में गुरु दर्शनार्थ आये भीनमाल से एडवोकेट ललित भंडारी का श्रीसंघ के कांतिलाल हुंडिया, शिवराज वाणीगोता, मांगीलाल वाणीगोता, चम्पालाल लुंकड़, अशोक हुंडिया नेमीचंद वाणीगोता, जयंतीलाल लुंकड़, सुरेश वाणीगोता, महेन्द्र वाणीगोता, चम्पालाल वाणीगोता, भंवरलाल, नेमीचंद वाणीगोता ने शाल ओढा कर एवं माला पहना कर स्वागत किया । दोपहर में महेश मुनि द्वारा महामंत्र नवकार का सामूहिक जाप करवाया गया । जिसमे बड़ी संख्या में ग्राम वासियों ने भाग लिया ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें