शुद्व आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत 7 क्विटंल से अधिक मसाले जब्त किए गये - JALORE NEWS
![]() |
More-than-7-quintals-of-spices-were-seized-under-the-campaign-against-adulteration-of-pure-food |
शुद्व आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत 7 क्विटंल से अधिक मसाले जब्त किए गये - JALORE NEWS
जालोर ( 31 मार्च 2024 ) JALORE NEWS चिकित्सा विभाग द्वारा शुद्व आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण राजस्थान इकबाल खान एवं जिला कलक्टर पूजा पार्थ के निर्देशन पर जिले में विभाग की टीम द्वारा नियमित रूप से कार्यवाही कर जांच हेतु खाद्य पदार्थों के सैम्पल लिए जा रहे है ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. रमाशंकर भारती ने बताया कि शनिवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी हनवन्त सिंह के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा दल द्वारा जसवंतपुरा मुख्य बाजार स्थित जोगाराम उकाजी दुकान पर निर्माण इकाई का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान खाद्य मसालों में मिलावट का संदेह पाया गया। मसालों में मिलावट का संदेह होने पर 165 किलो हल्दी पाउडर तथा 550 किलो लाल मिर्च पाउडर कुल 715 किलो मसालें को सीज कर मसाले के सैंपल लिए गये। साथ ही संबधित विक्रेता जोगाराम को जांच रिपोर्ट नहीं आने तक उक्त सामग्री विक्रय नहीं करने के लिए पाबंद किया गया।
सैम्पल को जांच के लिए जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला जोधपुर भिजवाया गया है तथा जांच रिपोर्ट आने के पश्चात् एफएसएसआई अधिनियम 2006 तथा विनिमय 2011 के तहत अग्रीम कार्यवाही की जाएगी।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी हनवन्त सिंह ने बताया कि आमजन को शुद्व खाद्य साम्रग्री उपलब्ध करवाने के लिए विभाग द्वारा निरन्तर कार्यवाही कर खाद्य पदार्थो की सैम्पलिंग की जा रही है। साथ ही विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन कर खाद्य व्यापारियों और आमजन को एफएसएसआई अधिनियम एवं शुद्व खाद्य आहार के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें