पुलिस थाना भीनमाल पर जन सुनवाई व सीएलजी सदस्यों की बैठक का आयोजन-JALORE NEWS
Annual-inspection-of-Circle-Office-Bhinmal-by-District-Superintendent-of-Police-Jalore |
जिला पुलिस अधीक्षक जालोर द्वारा वृत कार्यालय भीनमाल का वार्षिक निरीक्षण - Annual inspection of Circle Office Bhinmal by District Superintendent of Police Jalore
जालोर / भीनमाल ( 8 मार्च 2024 ) JALORE NEWS जालोर जिले के निकट भीनमाल में आज दिनांक 8 मार्च 2024 को पुलिस थाना भीनमाल पर जन सुनवाई व सीएलजी सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया है।
श्री ज्ञानचन्द्र यादव जिला पुलिस अधीक्षक जालोर द्वारा दिनांक 07.03.2024 को वृत्त कार्यालय भीनमाल के वार्षिक निरीक्षण पश्चात् श्री हिम्मत चारण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वृताधिकारी, वृत भीनमाल व श्री बाबुलाल जांगीड़ निरीक्षक पुलिस, थानाधिकारी, पुलिस थाना भीनमाल की उपस्थिति में जन सुनवाई का आयोजन किया गया। जन सुनवाई परिवादियों द्वारा लिखित व मौखिक समस्याओं का मौके पर समाधान कर आवश्यक निर्देश दिये गये।
तत्पश्चात थाना स्तर पर मनोनित सीएलजी सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें थाना स्तर पर मनोनित सीएलजी सदस्य बैठक में शरीक हुए। बैठक में पुलिस अधीक्षक द्वारा साईबर काईम से ऑनलाईन ढ़गी होने के सम्बध विस्तार से चर्चा की जाकर 112 एप्प के सम्बध में जानकारी प्रदान करते हुए 112 एप्प को डॉउनलोड करने व उसका अधिकाधिक उपयोग करने तथा अन्य लोगों को एप्प डॉउनलोड करने की जानकारी की गई। थाना हाजा पर पदस्थापित समस्त अधिकरीयों/कर्मचारीयों को कानुन व्यवस्था एवं अपराधों पर अंकुश लगाने सम्बधी आवश्यक निर्देश दिये गये।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें