प्लॉट में अवैध रुप से उगाये अफीम डोडे पोस्त के 115 पौधे बरामद, आरोपी गिरफ्तार - JALORE NEWS
![]() |
115-opium-poppy-plants-grown-illegally-in-the-plot-recovered-accused-arrested |
प्लॉट में अवैध रुप से उगाये अफीम डोडे पोस्त के 115 पौधे बरामद, आरोपी गिरफ्तार - JALORE NEWS
भाद्राजून / जालोर ( 8 मार्च 2024 ) JALORE NEWS जालोर जिले में जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के निर्देशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड व बरामदगी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत आहोर के सुपरविजन में 100 दिवसीय कार्य योजना के कियान्वयन हेतु चलाये गये विषेश अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए दिनांक 07.03.2024 को प्लॉट में अवैध रुप से उगाये अफीम डोडे पोस्त के 115 पौधे बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार किया गया है ।
जालोर जिला के पुलिस थाना भाद्राजून थानाधिकारी प्रेमाराम ने बताया कि श्री ज्ञानचन्द्र यादव जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के निर्देशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड व बरामदगी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री रामेश्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर एवं श्री मुकेश चौधरी आरपीएस वृताधिकारी वृत आहोर के सुपरविजन में 100 दिवसीय कार्य योजना के कियान्वयन हेतु चलाये गये विषेश अभियान के तहत
श्री प्रेमाराम उनिपु थानाधिकारी भाद्राजून मय जाब्ता द्वारा दिनांक 07.03.2024 को मौजा आबादी घाणा में एक प्लॉट में अवैध रुप से उगाये गये डोडा पोस्त के 115 पौधे बरामद कर आरोपी श्री सोहन पुत्र मांगीलाल जाति चौधरीयो का राव उम्र 53 साल निवासी घाणा पुलिस थाना भाद्राजुन को गिरफ्तार किया जाकर
मुकदमा सख्या 35 दिनांक 08.03.2024 धारा 8/15,18 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना भाद्राजून मे दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान श्री गुमानसिह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना नोसरा द्वारा किया जा रहा है।
कार्यवाही पुलिस टीम-
1. श्री प्रेमाराम उनिपु थानाधिकारी
2. 2. श्री मीठालाल हैडकानि
3. 3. श्री बेचराराम कानि
4. 4. श्री रणजीतसिंह कानि
4. 5. श्री गोगराज कानि 719
6. श्री महेन्द्र कुमार कानि 117 पुलिस थाना भाद्राजून
7. 7. श्री छगनलाल कानि
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें