लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जिला पुलिस व बीएसएफ कम्पनी द्वारा पुलिस थाना बिशनगढ क्षैत्र में किया पैदल फ्लैग मार्च- JALORE NEWS
Flag-march-conducted-on-foot-in-police-station-Bishangarh-area |
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जिला पुलिस व बीएसएफ कम्पनी द्वारा पुलिस थाना बिशनगढ क्षैत्र में किया पैदल फ्लैग मार्च- JALORE NEWS
जालोर / बिशनगढ़ ( 8 मार्च 2024 ) जालोर जिले में सुपरविजन में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण व भयमुक्त सम्पन करवाने का लेकर आज दिनांक 8 मार्च 2024 को जालोर के निकट बिशनगढ़ गांव में क्षैत्र में पैदल फ्लैग मार्च किया गया है
जिला पुलिस अधीक्षक जालोर श्री ज्ञानचन्द्र यादव के सुपरविजन में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण व भयमुक्त सम्पन करवाने का लेकर आज दिनांक 08.03.24 को श्री पन्नालाल उनि० थानाधिकारी बिशनगढ, रघुनाथराम सहायक उप निरीक्षक मय जाब्ता, श्री लखन हंस्दा सहायक कमाण्डेंट प्रभारी अधिकारी बीएसएफ मय जाब्ता पुलिस थाना बिशनगढ क्षेत्र में कस्बा बिशनगढ, ओडवाड़ा, बालवाड़ा, माण्डवला, उम्मेदाबाद व केटावणा में पैदल फ्लैग मार्च किया गया। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जिले के अन्य थाना क्षेत्रों में भी पैदल फ्लैग मार्च किया जायेगा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें