गणपतसिंह मांडोली हत्याकांड: पुलिस की नाकामी पर उबाल, देलदरी के ग्रामीणों का कलेक्ट्रेट पर धरना, क्रमिक अनशन तेज - JALORE NEWS
Ganpatsingh-Mandoli-murder-case-Anger-over-police-failure-Deldari-villagers-stage-protest-at-Collectorate |
गणपतसिंह मांडोली हत्याकांड: पुलिस की नाकामी पर उबाल, देलदरी के ग्रामीणों का कलेक्ट्रेट पर धरना, क्रमिक अनशन तेज - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालौर ( 19 अक्टूबर 2024 ) JALORE NEWS मांडोली नगर में हुए गणपतसिंह मांडोली हत्याकांड को लेकर जनता का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। डेढ़ माह से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन पुलिस अब तक हत्यारों को पकड़ने में असफल साबित हुई है। इस नाकामी के विरोध में ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पर क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है, जिसमें 24 गांवों के लोग बारी-बारी से भाग ले रहे हैं। पुलिस की इस नाकामी ने आक्रोश को और भी भड़का दिया है, जिसके चलते धरना और अनशन की लहर पूरे जिले में फैल रही है।
देलदरी के ग्रामीणों का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, पुलिस पर गंभीर आरोप
18 अक्टूबर 2024 को धरने के तीसरे दिन देलदरी गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने जालोर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व पूर्व सरपंच ईश्वरसिंह ने किया, जिन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर हत्याकांड के तुरंत खुलासे की मांग की। उनका कहना था कि पुलिस और अपराधियों के बीच मिलीभगत के कारण अब तक हत्यारों का पर्दाफाश नहीं हो पाया है। ग्रामीणों ने कड़ी चेतावनी दी कि जब तक हत्याकांड का खुलासा नहीं होता, उनका धरना और अनशन जारी रहेगा।
ग्रामीणों की एकजुटता और आंदोलन की बढ़ती गति
देलदरी के अलावा आसपास के गांवों से भी लोगों का इस धरने में समर्थन बढ़ता जा रहा है। गांव-गांव से लोग बारी-बारी धरने में शामिल होकर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। धरने में पूर्व सरपंच ईश्वरसिंह के साथ शैतानसिंह, महेंद्रसिंह, मलसिंह, शंभुसिंह, पूरनसिंह, श्रवणसिंह, भंवरसिंह, देवीसिंह, ईन्दसिंह, करणसिंह, मूलसिंह, दौलतसिंह, नारायणसिंह, अबेसिंह और गंगासिंह समेत सैकड़ों लोग शामिल हुए।
हत्याकांड के खुलासे की मांग पर जनसमर्थन बढ़ता जा रहा
गणपतसिंह मांडोली हत्याकांड के खिलाफ हो रहा यह आंदोलन अब राजपूत समाज के साथ-साथ सर्व समाज का मुद्दा बनता जा रहा है। जालोर जिला मुख्यालय पर हो रहे इस क्रमिक अनशन को हर दिन नए गांवों और समुदायों का समर्थन मिल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही और निष्क्रियता के चलते हत्यारे खुलेआम घूम रहे हैं, और गणपतसिंह की हत्या का राज अब तक नहीं खुल सका है।
शुक्रवार को देलदरी और उचमत गांव के ग्रामीणों ने भी अनशन स्थल पर पहुंचकर समर्थन जताया। इस दौरान नाथूसिंह, जालमसिंह, गणपतसिंह, जयनारायण परिहार, दलपतसिंह, महेंद्रसिंह भोम जी, राजपुरोहित देवीसिंह और पूरनसिंह जैसे कई प्रमुख लोग भी उपस्थित रहे। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि जल्द ही हत्याकांड का खुलासा नहीं किया गया, तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा।
प्रशासन के खिलाफ तीखी नाराजगी, धरना होगा उग्र
देलदरी के ग्रामीणों ने इस हत्याकांड पर प्रशासन की चुप्पी और पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल खड़े किए हैं। पूर्व सरपंच ईश्वरसिंह ने कहा कि जब तक गणपतसिंह मांडोली के हत्यारे पकड़े नहीं जाते, तब तक धरना और अनशन जारी रहेगा। उन्होंने साफ तौर पर चेतावनी दी कि यदि जल्द ही कार्रवाई नहीं होती, तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा, जिससे प्रशासन के लिए स्थिति संभालना मुश्किल हो सकता है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें