पेय जल समस्याओं का शीघ्र होगा समाधान : चौधरी - BHINMAL NEWS
![]() |
Drinking-water-problems-will-be-solved-soon-Chaudhary |
पेय जल समस्याओं का शीघ्र होगा समाधान : चौधरी - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 19 अक्टूबर 2024 ) BHINMAL NEWS जलोर- सांचोर एवं सिरोही जिले में पेयजल आपूर्ति को लेकर सिरोही सर्किट हाउस में मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा पाली डिविजन की मीटिंग ली । जिसमें मंत्री द्वारा पेयजल सप्लाई में आम जनता को हो रही परेशानियों से जूझना पड़ रहा है, उस पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि शीघ्र ही समस्या के समाधान के लिए विभाग कार्य योजना बना कर कार्य करेगा । जल जीवन मिशन का कार्य पूरा करवाने और ठेकेदारों के टेंडर समय पर पूरा न करना, नर्मदा नीर योजना कार्यों में रुकावट, पाइपों का कार्य पूरा न करने पर अधिशाषी अभियंता और संबंधित विभाग के अधिकारियों को लताड़ लगाई गई । कार्यों को टेंडर के बाउंड समय पर कार्य करने की चर्चा की गई ।
मीटिंग में पूर्व विधायक पूराराम चौधरी द्वारा नर्बदा नीर ई प्रोजेक्ट योजना 50 हजार नल को घर घर पहुंचाने की बात कही । शहरीय योजना जो वसुंधरा सरकार द्वारा चलाई गई थी । उसे पूर्व मुख्य मंत्री अशोक गहलोत द्वारा रोक दी गई थी । अब इस योजना के कार्य को गति में ला कर आ रही बाधा की निष्पक्ष जांच कर अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की बात कही ।
मीटिंग में जोगेश्वर गर्ग सचेतक, एमपी लुंबाराम, विधायक समाराम गरासिया, भाजपा जिलाध्यक्ष सिरोही सुरेश कोठारी, जालोर जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली, एडवोकेट हेमलता जैन जिला उपाध्यक्ष, महादेवाराम घांची, मालाराम चौधरी, जलदाय विभाग के अधिकारी ओर पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें