68 वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन - BHINMAL NEWS
68th-district-level-athletics-sports-competition-inaugurated |
68 वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 19 अक्टूबर 2024 ) BHINMAL NEWS नगर के पीएम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 68 वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि कांग्रेस ओबीसी जिलाध्यक्ष सी एल गहलोत ने सरस्वती मां की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन समारोह आगाज किया। उन्होंने उपस्थित एथलीटों का हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि कोशिश करने वालों की हार नहीं होती और जीत का कोई विकल्प नहीं होता । प्रतियोगिता सचिव प्रधानाचार्य निंबाराम चौधरी ने बताया कि 68 वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता में 500 से अधिक प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों का राज्य स्तर के लिए चयन किया जायेगा ।
जिले से प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों, प्रभारियो एवं अतिथियों का विद्यालय की ओर से स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर निर्णायकों, टीम प्रभारियों, खेल प्रेमियों सहित जिले भर के खिलाड़ी मौजूद थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें