SIROHI NEWS
नशा मुक्त की ज्योत हर घर मे जलनी चाहिए : देवासी - SIROHI NEWS
![]() |
The-flame-of-drug-de-addiction-should-be-lit-in-every-home-Dewasi |
नशा मुक्त की ज्योत हर घर मे जलनी चाहिए : देवासी - SIROHI NEWS
कालन्द्री ( 19 अक्टूबर 2024 ) SIROHI NEWS पंचायती राज मंत्री विभाग,ग्रामीण विकास विभाग,आपदा प्रबंधन,सहायता एवं नागरिक सुरक्षा मंत्री राजस्थान सरकार ओटाराम देवासी ने नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र कालन्द्री में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के पोस्टर पेम्पलेट का विमोचन किया और आईआरसीए में लाभार्थियो से मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली गई। और संस्था की टीम का धन्यवाद दिया गया।
वही जिला प्रमुख सिरोही अर्जुनराम पुरोहित ने भी नशा मुक्त सिरोही के लिए जो प्रयास जारी है वह सहारनीय है। वही समाजसेवी गंगा सिह,सामाजिक कार्यकर्ता नटवर सिंह,स्वास्थ्य कर्मी प्रभाराम घांची,करणीदान चारण,मोतीलाल,बहादुर,परमेस्वर,के साथ संस्था में लाभार्थियो की उपस्थति रही।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
SIROHI NEWS
एक टिप्पणी भेजें