हत्याकांड का खुलासे के लिए पुनक,पुनक खुर्द और झाक के ग्रामीणो ने कलेक्ट्रेट पर दिया धरना - JALORE NEWS
Villagers-of-Punak-Punak-Khurd-and-Jhaak-staged-a-sit-in-protest-at-the-Collectorate-to-get-the-murder-case-solved |
हत्याकांड का खुलासे के लिए पुनक,पुनक खुर्द और झाक के ग्रामीणो ने कलेक्ट्रेट पर दिया धरना - JALORE NEWS
जालौर ( 21 अक्टूबर 2024 ) JALORE NEWS गणपतसिंह माण्डोली कि हत्याकांड को करीब डेढ माह हो जाने के बाद भी हत्या का पर्दाफाश करने मे पुलिस नाकाम साबित हो रही है इसलिए लोगो मे दिनो दिन आक्रोश बढता ही जा रहा है वही क्रमिक धरने का आज सातवा दिन है जिसमे काबावत (मरमार वंश) के 24 गांवो के सिरदार अपने अपने गांव कि बारी के अनुसार भाग लेगे धरने के सातवे दिन दिनांक 21/10/2024 को गांव पुनक,पुनक खुर्द और झाक के ग्रामीणो ने कलेक्ट्रेट पर दिए धरने मे भाग लिया
आज क्रमिक धरने का नम्बर पुनक ,पुनक खुर्द और झाक गांव का नम्बर था इन गांव के ग्रामीणो ने बडी संख्या मे धरने पहुच कर कुंवर हरिश्चन्द्र सिंह काबावत रामसीन के नेतृत्व कलेक्टर को ज्ञापन देकर जल्द से जल्द गणपतसिंह हत्याकांड का पर्दाफाश करने कि मांग कि गई एवंम उन्होंने कहा कि पुलिस कि पुलिस कि कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान लगाते हुए कडी निन्दा करते हुए
कहा कि हत्यारो का खुलासा नही हो पा रहा है क्योकि पुलिस को सब पता है लेकिन खुलासा करना नही चाहती है उन्होने जोर देकर कहां जब तक हत्यारो का खुलासा नही होता तो आन्दोलन उग्र किया जाऐगा
जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन कि होगी धरने मे कुंवर हरिश्चन्द्रसिंह,कुंवर नारायणसिंह झाक,पुनक,भीमसिंह पुनक, उकारदास सरपंच मूडतरा,झालमसिंह पुनक,छैलसिंह पुनक खुर्द ,भगवतसिंह झाक,हरिसिंह सुमेरगढ खेडा ,नैनसिंह सुमेरगढ खेडा,रामसिंह सुमेरगढ खेडा ,भंवरसिंह सुमेरगढ खेडा,अनोपसिंह झाक,नगसिंह झाक,रामसिंह पुनक,अमरसिंह पुनकखुर्द,जेटूसिंह पुनकखुर्द,पप्पुसिंह झाक,परबतसिंह झाक,कृष्णा पुरोहित झाक,बोताराम हीरागर पुनक,पहाडाराम रतपुरा,तेजसिंह रामसीन,रामसिंह भूतवास ,महावीरसिंह भूतवास,कुयाराम भूतवास,मछाराम भूतवास शेरसिंह पुनक सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें