जिला स्तरीय शैक्षिक अधिवेशन 25 और 26 को होगा - JALORE NEWS
![]() |
Rajasthan-Teachers-Union-National-released-the-leaflet |
राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने किया पत्रक का विमोचन - Rajasthan Teachers Union National released the leaflet
जालौर ( 21 अक्टूबर 2024 ) JALORE NEWS राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय जिला जालौर का जिला स्तरीय शैक्षिक अधिवेशन 25 और 26 अक्टूबर 2024 को जिला मुख्यालय पर राजेंद्र नगर विद्यालय में होगा।
आयोजन के संयोजक एवं उप शाखा जालौर के अध्यक्ष कृष्णपालसिंह सामुजा ने बताया कि अधिवेशन को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है तथा आयोजन हेतु तैयारी चल रही है। इस आयोजन के प्रथम दिवस शुक्रवार को बौद्धिक सत्र में पीर योगी गंगानाथ जी महाराज भेरुनाथ अखाड़ा जालौर का सानिध्य रहेगा।
मुख्य वक्ता के रूप में देवेंद्रकुमार प्रांत समरसता संयोजक जोधपुर प्रांत पाथेय प्रदान करेंगे। वही उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि जोगेश्वर गर्ग मुख्य सचेतक राजस्थान विधानसभा जयपुर, अध्यक्ष छगनसिंह राजपुरोहित विधायक आहोर और विशिष्ट अतिथि के रूप में राजेशकुमार गोयल जिला प्रमुख, मोहन पुरोहित प्रांतीय पर्यवेक्षक एवं महामंत्री एबीआरएसएम व भेराराम चौधरी जिला शिक्षा अधिकारी जालोर रहेंगे। रात्रि में भजन संध्या एवं सांस्कृतिक सत्र के दौरान विभिन्न शिक्षकों व आमंत्रित कलाकारों द्वारा कार्यक्रम होगा।
अधिवेशन के द्वितीय दिवस खुला सत्र और शैक्षिक वार्ता के रूप में संदीप जोशी और जबरसिंह देवड़ा द्वारा विभिन्न योजना को लेकर अपनी वार्ता दी जाएगी।समापन सत्र के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में ओटाराम देवासी पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री राजस्थान सरकार, अध्यक्ष पुष्पेंद्रसिंह राणावत पूर्व मंत्री एवं विधायक बाली, विशिष्ट अतिथि के रूप में नारायणसिंह देवल पूर्व विधायक रानीवाड़ा, पूराराम चौधरी पूर्व विधायक भीनमाल और विशिष्ट अतिथि जयसिंह नारनाडी, सोमाराम गहलोत, डॉक्टर मदनसिंह राठौड़, विशनसिंह कैलाशनगर, लक्ष्मीनारायण अग्रवाल सहित अतिथि होंगे। आयोजन को लेकर जिला अध्यक्ष हीरसिंह राठौड़ व जिला मंत्री कपूरसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें