टुबोक 2.0 की शपथ दिलाई ग्राम पंचायत मड़िया में - SIROHI NEWS
Tubok-2.0-oath-was-administered-in-Gram-Panchayat-Madia |
टुबोक 2.0 की शपथ दिलाई ग्राम पंचायत मड़िया में - SIROHI NEWS
सिरोही ( 21 अक्टूबर 2024 ) राज्य सरकार द्वारा प्रदेश भर में संचालित 60 दिवसीय टोबेको फ्री यूथ कैम्पेन 2.0 की तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग व शिक्षा विभाग के समन्वयक की तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मड़िया ग्राम पंचायत में न्याय सामाजिक अधिकारिता विभाग अधिकारी राजेन्द्र पुरोहित के दिशा निर्देश पर नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र कालन्द्री द्वारा व्यसन मुक्त का आयोजन हुआ।
जिसमे मुख्य अतिथि मिंटू गुर्जर राजकीय आयुर्वेदिक स्वास्थ्य चिकित्सालय मडिया ने विधार्थियो को रोजाना दिनचर्या में योग करने की सलाह देखर पोस्टिक पोषाहार के साथ स्वस्थ रहने का मंत्र दिया गया। वही आयोजन की अध्यक्षता सुनील कुमार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मडिया ने छात्र छात्राओं को नशे से दूर रहने की अपील करते हुए।स्वस्थ भारत अभियान की तहत घर मे साफ सफाई में श्रमदान में हाथ बटाये।
वही सामाजिक कार्यकर्ता नटवर सिंह ने बताया की नशे से जुड़े भार्मिक विज्ञापनों से दूर रहे। जो पीडित है उनके लिए आईआरसीए की टीम सक्रियता से नि:शुल्क परामर्श व उपचार भी करेगी।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार के साथ अभिभावकों की मौजूदगी में तम्बाकू मुक्त की शपथ दिलाई गई।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें