जालोर सिरोही सांसद प्रत्याशी ने मोदरान संघ का भव्य स्वागत किया - JALORE NEWS
Bhavan-Singh-J-Modharan-was-also-welcomed-with-a-garland. |
भवानीसिंह जे मोधरान का भी माला पहनाकर स्वागत किया - Bhavan Singh J Modharan was also welcomed with a garland.
मोदरान ( 7 मार्च 2024 ) जिले के मोदरान कस्बे में स्थित श्री सारणेश्वर महादेव मंदिर मोदरान गांव से सारणेश्वर महादेव मंदिर सिरोही पहुंचे पैदल संघ में सभी दर्शनार्थियों का भव्य स्वागत किया गया।
जानकारी के अनुसार मोधरान माताजी के गांव से सारनेश्वर महादेव मंदिर सिरोही मे जालौर सिरोही के भारतीय जनता पार्टी के भावी सांसद लुम्बाराम चौधरी ने मोधरान पैदल संघ का भव्य स्वागत किया।
संघ का संचालन मोधरान माताजी के गांव के समस्त राजपुरोहित समाज के युवा व बड़े बुजुर्ग हर वर्ष क ररहे है जिसमें सैकड़ों की तादात मे सभी युवा बच्चे माताए बहन व सभी राजपुरोहित समाज के समाज बंधु भी संघ मे सहयोगी रहते है।
इसी संघ में मोदरान के भवानीसिंह जे मोधरान का पैदल संघ में पहली बार सांसद प्रत्याशी ने भव्य स्वागत किया भवानी सिंह जे मोधरान भाजपा के हैदराबाद- तेलगाना के सक्रिय कार्यकर्ता है वही कुछ दिनों पहले असामाजिक तत्वों द्वारा जानलेवा हमला होने के बाद गुरुवार को मोदरान से सिरोही पैदल संघ के साथ सिरोही पहुंचे जहां पर भवानी सिंह जे मोधरान का भव्य स्वागत के साथ-साथ पुष्प हार पहनाकर भावी सांसद भाजपा प्रत्याशी लुंबा राम चौधरी ने स्वागत किया और उनके उत्तम स्वास्थ की सारणेश्वर महादेव से कामना किया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें