जालौर के ईदगाह कब्रिस्तान में लगाए पक्षियों के लिए परिंडे - JALORE NEWS
Bird-sheds-installed-in-Idgah-graveyard-of-Jalore |
जालौर के ईदगाह कब्रिस्तान में लगाए पक्षियों के लिए परिंडे - JALORE NEWS
जालोर ( 17 मार्च 2024 ) JALORE NEWS सिलावट समाज जालौर की और से रविवार को ईदगाह सिलावट कब्रिस्तान में गर्मी के मौसम को देखते हुए रमजान माह में पक्षियों के लिए ईदगाह अध्यक्ष अब्दुल रजाक की उपस्थिति में परिंडे लगाए गये।
सिलावट समाज के शहजाद खान सीनियर नर्सिंग ऑफिसर ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गर्मी के मौसम में पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करते हुए जालौर के ईदगाह सिलावट समाज कब्रिस्तान में जगह-जगह परिंडे लगाए गए तथा ईदगाह सिलावट कब्रिस्तान में समाज के लोगों द्वारा साफ सफाई का कार्य किया गया।
समाज के लोगों ने संकल्प लिया कि मानव सेवा, जन सेवा , मुक पशु पक्षियों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए । ईदगाह कब्रिस्तान में पक्षियों की अधिक आवक जावक को देखते हुए परिंडे लगाएं गए। परिंडे लगाने से पक्षियों को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि परिंडे लगाना पुण्य का कार्य है, रमजान माह में ऐसे नेक कार्य करना चाहिए है। सभी लोगों को परिंडे लगाने चाहिए। ताकि पक्षी पानी से प्यासे नहीं रहे। सभी ने इन परिंडे की नियमित देखभाल करने की जिम्मेदारी ली । ईदगाह सिलावट कब्रिस्तान की व्यवस्था के लिए कमेटी गठित कर सिलावट कब्रिस्तान के रख रखाव संबंधित कार्य किए जायेगे।
इस अवसर पर इकराम खान, लियाकत अलीएस ,सिराजुद्दीन खान,पुर्व पार्षद अयुब शेख, साबिर खान, ,सलीम जावेद,मुस्ताक खान, शाहनवाज खान,इमरान खान , जहागीर खान, जानशेर खान, सलमान खान,इरफान खान, नासिर खान, मोहसिन खान, , संजय खान,हमजा आदि मौजूद थे।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें