महाविद्यालय का रूसा के तहत विकास हेतु हुआ चयन, मिलेंगे 5 करोड़ - BHINMAL NEWS
![]() |
College-selected-for-development-under-RUSA-will-get-Rs-5-crore |
महाविद्यालय का रूसा के तहत विकास हेतु हुआ चयन, मिलेंगे 5 करोड़ - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 17 मार्च 2024 ) BHINMAL NEWS स्थानीय जी के गोवाणी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय को रुसा के तहत महाविद्यालय के सर्वांगीण विकास कार्य व जेंडर इक्वटी हेतु केन्द्र सरकार ने 5 करोड़ का अनुदान स्वीकृत किया।
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर शिप्रा रानी पोद्दार ने बताया कि इस हेतु महाविद्यालय की तरफ मेजर कोमल कत्याल को नोडल ऑफिसर नियुक्त किया गया था । उन्होंने सम्पूर्ण प्रपोजल मय आवश्यक दस्तावेज ऑनलाइन आवेदन पत्र के साथ केन्द्र सरकार को सीधे भेजे गये थे। देश के 321 महाविद्यालय का इस अनुदान हेतु चयन किया गया है । जिसमें राजस्थान के 26 व जालोर जिले तीन महाविद्यालय का चयन हुआ है । इनमें जी के गोवाणी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भीनमाल के अलावा वीर वीरम देव महाविद्यालय जालोर व महिला महाविद्यालय जालोर को भी शामिल किया गया है। तीनो महाविद्यालयों को 5-5 करोड़ का अनुदान प्राप्त होगा।
इस अनुदान के तहत महाविद्यालय में नये कक्षा कक्ष, अन्तरराष्ट्रीय स्तर के खेल मैदान, इण्डोर व आउटडोर जिम, पूर्ण वाई-फाई युक्त परिसर, स्मार्ट कक्षा कक्ष, विज्ञान संकाय में उपकरण युक्त स्मार्ट प्रयोगशालाए, छात्राओं के लिए विशेष नये पाठ्यक्रम, विभिन्न विषयों में स्नातकोत्तर स्तर पर क्रमोन्नत इत्यादि कार्य होगे। सबसे विशिष्ट पहलू राजस्थान के इस क्षेत्र के महाविद्यालय का देश के 321 महाविद्यालय में चयन होना गर्व व हर्ष की बात है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें