घांची समाज की बैठक में छात्रावास निर्माण और लोकसभा चुनाव को लेकर हुई चर्चा - BHINMAL NEWS
![]() |
Discussion-regarding-hostel-construction-and-Lok-Sabha-elections-took-place-in-the-meeting-of-Ghanchi-society. |
घांची समाज की बैठक में छात्रावास निर्माण और लोकसभा चुनाव को लेकर हुई चर्चा - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 17 मार्च 2024 ) BHINMAL NEWS शहर के धोराढाल स्थित घांची समाज भवन में घांची समाज की बैठक रविवार को पूर्व राज्यमंत्री रमेश बोराणा, जोधपुर घांची समाज महासभा अध्यक्ष जुगल भाटी, खंगाड़ी महासभा अध्यक्ष आनंद भाटी उपस्थिति में आयोजित हुई।
इस दौरान पूर्व मंत्री रमेश बोराणा ने कहा कि पीएम मोदी घांची समाज से आते हैं, ऐसे में हमें गर्व महसूस हो रहा है कि समाज का कोई व्यक्ति इतने बड़े पद पर है। आगामी दिनों में जालोर-सिरोही जिले में लोकसभा चुनाव के तहत मतदान प्रक्रिया संपन्न होगी। उन्होंने कहा कि इस बार इस क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी ने एक मजबूत हाथी जैसे उम्मीदवार वैभव गहलोत को अपना प्रत्याशी बनाया है। गहलोत पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे हैं । ऐसे में हमें उनका मान जरूर रखना चाहिए। इस दौरान समाज बंधुओं ने समाज के छात्रावास बनाने को लेकर चर्चा की ।
पूर्व मनोनीत पार्षद कांग्रेस नेता जयंतीलाल घांची के नेतृत्व में भीनमाल पहुंचने पर पूर्व राज्य मंत्री और महासभा अध्यक्ष का समाज बंधुओ की ओर से माल्यार्पण और साफा के साथ सम्मान किया गया ।
इस अवसर पर अध्यक्ष भगवानराम चौहान, कलाराम चौहान, भीखाराम परमार, बाबूलाल बोराणा, जयंतीलाल घांची, शंकरलाल गहलोत, मेघाराम चौहान, चोफाराम चौहान, उकाराम चौहान, प्रतापाराम चौहान, चंपाराम राठौर, पूनमाराम परमार, घेवाराम चौहान सहित कई घांची समाज के लोग मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें