कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवारों को लेकर CEC की बैठक खत्म, राजस्थान के 9 से 10 सीटों पर फाइनल हुए प्रत्याशी
![]() |
Candidates-finalized-on-9-to-10-seats-of-Rajasthan |
कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवारों को लेकर CEC की बैठक खत्म, राजस्थान के 9 से 10 सीटों पर फाइनल हुए प्रत्याशी
जयपुर / जालोर ( 11 मार्च 2024 ) लोकसभा चुनाव नजदीक आ चुके हैं। चुनावों के लिए पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। उम्मीदवारों के ऐलान भी हो रहे हैं। एकतरफ भारतीय जनता पार्टी ने अपने 195 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है तो कांग्रेस ने 39 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। दोनों दलों की आज सोमवार 11 मार्च को चुनाव समिति की बैठक हुई। इस बैठक में कई नाम तय हुए हैं। कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक आज केंद्रीय कार्यालय पर हुई। इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी समेत कई बड़े नेताओं ने हिस्सा लिया।
कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवारों को लेकर CEC की बैठक खत्म हो गई है. AICC में सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे की मौजूदगी में बैठक हुई.रा CEC की बैठक में आज राजस्थान की 13 सीटों पर चर्चा हुई. जिसमें से 13 में से 9 से 10 सीटों पर उम्मीदवार फाइनल हुए है. और बाकी 2-3 सीटों को होल्ड पर रखा गया है.
सीकर और श्रीगंगानगर सीट को होल्ड पर रखा गया है. दोनों में से एक सीट लेफ्ट के साथ मिलकर कांग्रेस लड़ सकती है. जोधपुर से करण सिंह उचियारड़ा, जालोर-सिरोही से वैभव गहलोत, चूरू से राहुल कस्वां, झुंझुनूं से बृजेंद्र सिंह ओला, बारां-झालावाड़ से प्रमोद जैन भाया, बीकानेर से गोविंद मेघवाल का नाम है.
टोंक-सवाईमाधोपुर से हरीश मीना, भरतपुर से संजय जाटव, अलवर से ललित यादव, उदयपुर से ताराचंद मीना का टिकट लगभग फाइनल है. चित्तौड़गढ़ से उदयलाल आंजना, लवाड़ा से आलोक शर्मा के नाम पर चर्चा की जा रही है. हालांकि दोनों के नाम फिलहाल रखे गए है.
पहले फेज में तीन विधायकों को लोकसभा के टिकट
कांग्रेस में विधायकों, पूर्व विधायकों के साथ कई सीटों पर हारे हुए उम्मीदवारों को फिर से मौका मिलने की संभावना है। कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी ने आठ विधायकों के नाम सीईसी को भेजे थे। झुंझुनूं से बृजेद्र ओला, कोटा-बूंदी से अशोक चांदना, दौसा से मुरारीलाल मीणा, बाड़मेर से हरीश चौधरी, राजसमंद से सुदर्शन सिंह रावत, अलवर से ललित यादव, बांसवाड़ा-डूंगरपुर सीट पर गणेश घोघरा या अर्जुन बामणिया, करौली-धौलपुर सीट से विधायक अनिता जाटव के नाम सीईसी को भेजे गए थे। इनमें से तीन विधायकों के टिकट पहले फेज में फाइनल हो गए हैं, बाकी पर बाद में फैसला होगा।
दिग्गज नेताओं को चुनाव लड़वाने का फैसला नहीं हुआ
सीईसी की बैठक में दिग्गज नेताओं को लोकसभा चुनाव लड़वाने पर फैसला नहीं हो सका। फिलहाल इसे पैंडिंग रखा गया है। कांग्रेस ने छतीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल को राजानंदगांव सीट से लोकसभा उम्मीदवार बनाया है। बघेल को लोकसभा उम्मीदवार बनाने के बाद राजस्थान में भी यही फॉर्मूला अपनाने पर विचार चल रहा था, लेकिन वरिष्ठ नेता इसके लिए तैयार नहीं हैं।
पूर्व सीएम अशोक गहलोत, राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी सहित वरिष्ठ नेताओं को चुनाव लड़ाने की सलाह दी गई थी। वरिष्ठ नेताओं को चुनाव लड़वाने पर फैसला होल्ड हो गया है। कांग्रेस में नेताओं का एक धड़ा लगातार वरिष्ठ नेताओं को विधानसभा चुनाव लड़ने की पैरवी कर रहा है। अशोक गहलोत को जोधपुर, सचिन पायलट को टोंक-सवाईमाधोपुर, गोविंद सिंह डोटासरा को सीकर और सीपी जोशी को जयपुर या भीलवाड़ा से लोकसभा चुनाव लड़ाने की सलाह दी गई थी, लेकिन अब इनकी
गठबंधन में सीटें छोड़ने या नहीं छोड़ने पर फैसला अटका
गठबंधन को लेकर मुकुल वासनिक की अध्यक्षता वाली कमेटी की सिफारिश के हिसाब से फैसला होगा। आज सीईसी की बैठक में गठबंधन पर फैसला नहीं हो सका। कांग्रेस राजस्थान में तीन सीटों पर गठबंधन को लेकर सहयोगी दलों के साथ बातचीत कर रही थी। बांसवाड़ा-डूंगरपुर सीट पर भारतीय आदिवासी पार्टी (बीएपी) से चर्चा चल रही थी। हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी से नागौर और बाड़मेर सीट पर गठबंधन को लेकर बात चल रही थी, लेकिन इस पर अभी फैसला नहीं हुआ है।
बची हुई सीटों पर आगे फिर चर्चा होगी कांग्रेस में पहले फेज में अभी 10 सीटों पर ही उम्मीदवारों पर सीईसी की मुहर लगी है। बची हुई 15 सीटों पर चर्चा के लिए फिर से सीईसी की बैठक होगी, जिसकी तारीख अभी तय नहीं है। अभी गठबंधन को लेकर चर्चा वाली नागौर, बांसवाड़ा-डूंगरपुर, बाड़मेर सीटों पर उम्मीदवारों पर फैसला रोक लिया है।
टिकट कटने से नाराज कस्वां बने कांग्रेसी
कांग्रेस ने राहुल कस्वां को चूरू से प्रत्याशी बनाया है। बता दें कि राहुल कस्वां ने सोमवार को भाजपा छोड़ कांग्रेस की सदस्यता ले ली। कस्वां लोकसभा का टिकट कटने से नाराज चल रहे थे। चूरू से दो बार के सांसद कस्वां को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सदस्यता दिलवाई। इस मौके पर राजस्थान कांग्रेस के नेता भी मौजूद थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें