राजस्थान में भीषण सड़क हादसा: डिवाइडर पर चढ़ ट्रक से भिड़ी कार, दो बहनों सहित चार की दर्दनाक मौत
![]() |
Car-collides-with-truck-four-including-two-sisters-die-tragically |
राजस्थान में भीषण सड़क हादसा: डिवाइडर पर चढ़ ट्रक से भिड़ी कार, दो बहनों सहित चार की दर्दनाक मौत
पाली ( 9 मार्च 2024 ) राजस्थान के पाली जिले के सुमेरपुर क्षेत्र के नेशनल हाइवे 162 पर बेसहारा मवेशी फिर काळ बन गए। मवेशी को बचाने के फेर में एक कार असंतुलित होकर डिवाइडर पर चढ़कर दूसरी दिशा में जा रहे ट्रक से भिड़ गई। इस दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार की दो बहनों के साथ चार जनों की मौत हो गई, वहीं तीन गंभीर घायल हो गए। हादसे के बाद घटना स्थल पर चीखपुकार मच गई।
वहीं तीन गंभीर घायल हो गए। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई।
हादसा शाम 5.30 बजे पाली के सुमेरपुर से 2 किलोमीटर दूर नेतरा गांव में हुआ। जानकारी के अनुसार एक परिवार के सदस्य कार में सुमेरपुर से अपने घर कोसेलाव की तरफ जा रहे थे। नेतरा के समीप बीच राह मवेशी आ गया, जिसे बचाने के फेर में कार हाइवे के डिवाइडर पर चढ़ बोर्ड से टकराकर पलटी खा गई और गलत दिशा में जाकर ट्रक से भिड़ गई।
भचिड बोला देंगे और चुनाव को लेकर क्या बोलें सुना - JALORE NEWS https://youtu.be/VhwAadq9Cyk?feature=shared
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद
जानकारी के अनुसार एक परिवार के सदस्य कार में सुमेरपुर से अपने घर कोसेलाव की तरफ जा रहे थे। नेतरा के समीप बीच राह मवेशी आ गया, जिसे बचाने के फेर में कार हाइवे के डिवाइडर पर चढ़ बोर्ड से टकराकर पलटी खा गई और गलत दिशा में जाकर ट्रक से भिड़ गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर चीखपुकार मच गई। राहगीरों व वाहन चालकों ने घायलों को बाहर निकाला। इधर, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सुमेरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया, जहां पर चार जनों को मृत घोषित कर दिया गया। हादसे में कंचन पुत्री प्रभुराम मेघवाल (20 साल) व अरुणा पुत्री प्रभुराम मेघवाल (23 साल) दोनों सगी बहनों के साथ ही गडिया निवासी मोहन पुत्र नारायण लाल मेघवाल (24 साल) व पावा निवासी महेंद्र कुमार पुत्र मेघाराम (उम्र 25 साल) की मौत हुई। वहीं प्रतिज्ञा पुत्री प्रभुराम (7 साल), प्रकाश पुत्र प्रभुराम (15साल), हितेश पुत्र मांगीलाल (18 साल) को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया।
एंबुलेंस नहीं आई तो पिकअप से पहुंचाया अस्पताल
घटनास्थल पर राहगीरों ने बताया कि दुर्घटना होते ही सड़क पर जाम लग गया। इस दौरान एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंचने के कारण मौके पर मौजूद पिकअप की सहायता से घायलों को सुमेरपुर के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।
केबिनेट मंत्री पहुंचे हॉस्पिटल
नेतरा के समीप हुई सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत घायलों की कुशलक्षेम पूछने के लिए अस्पताल पहुंच गए। जहां पर चिकित्सा विभाग को उच्च चिकित्सा मुहैया करने के निर्देश दिए। इधर, दुर्घटना की सूचना मिलते ही पूर्व प्रधान हरिशंकर मेवाड़ा घटना स्थल पर पहुंचे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें