IAS-RAS Transfer List : राजस्थान में फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 2 आईएएस और 50 आरएएस अधिकारियों के तबादले
![]() |
Rajasthan-IAS-RAS-Transfe |
IAS-RAS Transfer List : राजस्थान में फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 2 आईएएस और 50 आरएएस अधिकारियों के तबादले
जयपुर ( 9 मार्च 2024 ) राज्य सरकार ने शनिवार को एक बार फिर नौकरशाही में बड़ा फेरबदल करते हुए दो आईएएस और 50 आरएएस अधिकारियों के तबादले किए है। तबादला सूची में आठ एडीएम और 18 एसडीएम भी बदले गए हैं। वहीं पूर्व में जारी पांच आरएएस के तबादले निरस्त किए गए हैं।
कार्मिक विभाग ने तबादला सूची जारी करते हुए तुरंत प्रभाव नए पदों पर पदभार करने के निर्देश भी दिए हैं। इससे पहले 4 मार्च को जारी हुई तबादला सूची में भी आठ एडीएम और 48 एसडीएम बदले गए थे। लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले बड़े स्तर पर एडीएम और एसडीएम बदले जाने के कई सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं। तबादला सूची के जरिए अब तक 800 से ज्यादा आरएएस को इधर-उधर किया गया है।
भचिड बोला देंगे और चुनाव को लेकर क्या बोलें सुना - JALORE NEWS https://youtu.be/VhwAadq9Cyk?feature=shared
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद
दो आईएएस के तबादले
सरकार ने दो आईएएस अधिकारियों के भी तबादले किए हैं। अभिषेक खन्ना को कोटा विकास प्राधिकरण का आयुक्त और ललित गोयल को नगर विकास न्यास भीलवाड़ा में सचिव पद पर लगाया गया है।
इन आरएएस के तबादले
-नवनीत कुमार- अतिरिक्त आयुक्त दिल्ली मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर
-केसर लाल मीणा- अतिरिक्त निदेशक, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग
-दिनेश कुमार शर्मा- संयुक्त सचिव, कार्मिक विभाग
-प्रह्लाद सहाय नागा- एडीएम, जोधपुरशहर
-डॉ अनिल पालीवाल- उपसचिव, आवासन मंडल जयपुर
-अशोक असीजा- आयुक्त, नगर निगम बीकानेर
-रामचंद्र- एडीएम, पाली
-विनय पाठक- एडीएम, प्रतापगढ़
-जितेंद्र नरूका- सचिव, नगर विकास नया जैसलमेर
-हाकम खान- उपसचिव, कार्मिक विभाग
-दूलीचंद मीना- एडीएम, बीकानेर
-सलीम खान- उप निबंधक, राजस्व मंडल अजमेर
-दीपेंद्र सिंह राठौर- एडीएम, उदयपुर
-प्रतिभा देवठिया- अतिरिक्त निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, बीकानेर
-हरफूल पंकज- रजिस्ट्रार, स्वास्थ्य विज्ञान विवि.
-धारा सिंह मीना- सीईओ, (माडा) दौसा
- राजेश गोयल सीईओ, (माडा) अजमेर
-जगदीश आर्य- एडीएम, सवाई माधोपुर
-रवि विजय- उपसचिव, नगरीय विकास विभाग
-देवेंद्र जैन- उपसचिव, नगरीय विकास विभाग
-जगदीश प्रसाद गौड- एडीएम, कुचामन सिटी
-अवि गर्ग- सीईओ, (माडा) बीकानेर
-राजेंद्र सिंह- कार्यकारी निदेशक, चिकित्सा सेवा निगम
-रविंद्र कुमार- उपायुक्त, उपनिवेशन विभाग
-चंपालाल- एडीएम, नागौर
-संजू पारीक- डीआईजी, पंजीयन और मुद्रांक, हनुमानगढ़
-महिपाल सिंह- नोडल अधिकारी, पीबीआई
-बृजेंद्र मीणा- सचिव, नगर विकास न्यास सवाई माधोपुर
-मूलचंद लूणिया- एसडीएम, किशनगढ़बास
-सुनील कुमार- एसडीएम, मकराना
-सुरेश कुमार- एसडीएम, रियाबड़ी
-राकेश न्योल- एसडीएम, धम्बोला
सचिन यादव- एसडीएम, वैर
-दीपक मित्तल- एसडीएम, बूंदी
-रामजी भाई कलबी- एसडीएम, बालेसर
-मांगीलाल- एसडीएम, लोहावट
अर्चना व्यास- सीईओ, (माडा) जोधपुर
-लखाराम- एसडीएम, मूंडवा
-मनीष जाटव- एसडीएम, दौसा
नवनीत कुमार- एसडीएम, रैणी
-रजनी मीणा- उपनिदेशक शांति एवं अहिंसा विभाग
-मिथिलेश कुमार- एसडीएम, लाडनूं
-जवाहर राम चौधरी- एसडीएम, खेरवाड़ा
-रोहित चौहान- एसडीएम, अराई
-सुरेंद्र बी पाटीदार- एसडीएम, जहाजपुर
-सुमन शर्मा- एसडीएम, बीदासर
-विमलेंद्र राणावत- एसडीएम, अरनोद
-सविता शर्मा- एसडीएम, खेतड़ी
-साधना शर्मा- एसडीएम, धौलपुर
-मुकेश चंद्र मीना-एसडीएम शाहबाद
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें