मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने किया नरेगा कार्यों का निरीक्षण - JALORE NEWS
![]() |
Chief-Executive-Officer-inspected-NREGA-works |
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने किया नरेगा कार्यों का निरीक्षण - JALORE NEWS
पत्रकार विजय सिंह राव आंवलोज
जालौर ( 30 मार्च 2024 ) JALORE NEWS बिशनगढ़ के अन्तर्गत ग्राम पंचायत मांडवला व तिखी व ग्राम पंचायत नरसाना में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी ने ग्राम पंचायत मे चल रहे। नरेगा कार्यों नर्सरी विकास, ग्रेवल सड़क निर्माण, मुख्य गंवाई तालाब खुदाई का औचक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए वही भामाशाह द्वारा बनाई गई गोशाला व विद्यालय बिल्डिंग के कार्यों की सराहना की गई ।
मांडवला में वन विभाग नर्सरी पर मननरेगा कार्य, आंगनवाड़ी निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि मनरेगा कार्य पर श्रमिकों से पूछा कि समय पर मजदूरी मिलती है या नहीं वह पानी की व्यवस्था दवाई की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली।
तथा पूर्व में नर्सरी पौधे लगाए हुए। जिसमें समय पर पानी नहीं मिलने के कारण आधे से ज्यादा पौधे खराब हो गए हैं पौधों की सुरक्षा नहीं होने के कारण कुछ पशुओं ने भी खा लिए हैं अबकी बार बड़े पौधे लगाकर सुरक्षा की व्यवस्था करने के लिए ग्राम विकास अधिकारी को अवगत करवाया। वही निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि तीन ग्राम पंचायत में निरीक्षण के दौरान कार्य सही पाया गया है।
इसी दौरान CEO जवाहर चौधरी, Xen कुलवंत कालमा, Aen नवीन कुमावत,रिटायर Ado जसवंत सिंह, उप सरपंच जुजाराम,JTA अजय सिंह, कनिष्ठ सहायक विक्रम सिंह राणावत, मांडवला ग्राम विकास अधिकारी भारत राज मीणा, मेट दिनेश भारती, नारायण सिंह, मांडवला जितेंद्र कुमार विक्रम कुमार नरेगा मेट आदि उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें