Lok Sabha Election 2024 : Congress-Candidates-3rd-List लोकसभा चुनाव 2024: कांग्रेस की तीसरी लिस्ट जारी, 57 उम्मीदवारों की घोषणा लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस की तीसरी लिस्ट, देखिए किसको कहां से टिकट मिला जाने
![]() |
Congress-Candidates-3rd-List |
लोकसभा चुनाव 2024: कांग्रेस की तीसरी लिस्ट जारी, 57 उम्मीदवारों की घोषणा लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस की तीसरी लिस्ट, देखिए किसको कहां से टिकट मिला जाने
दिल्ली ( 21 मार्च 2024 ) Lok Sabha Election 2024 : आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 57 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। जिनमें अरुणाचल प्रदेश के 2, गुजरात के 11, कर्नाटक के 17, महाराष्ट्र के 7, राजस्थान के 6, तेलंगाना के 5 और पश्चिम बंगाल के 8 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। इसके अलावा पुड्डेचेरी की एक सीट पर प्रत्याशी को उतारा गया है। कांग्रेस पार्टी ने गुरुवार शाम को लोकसभा चुनाव के लिए गुजरात सहित सात राज्यों में 57 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है। इससे पहले कांग्रेस ने पहली लिस्ट में 39 और दूसरी लिस्ट में 43 नामों की घोषणा की थी। ऐसे में कांग्रेस ने अब तक कुल 139 नेताओं को चुनावी मैदान में उतार चुकी है। कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में आयोजित 'केंद्रीय चुनाव समिति' की बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 57 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम की तीसरी लिस्ट जारी की गई।कांग्रेस की तीसरी लिस्ट
![]() |
नंबर 2 |
![]() |
नंबर 1 |
की खास बातें अरुणाचल प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी की 57 सीटों पर उम्मीदवार उतारे गए हैं। कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह के खिलाफ सोनल पटेल को टिकट दिया है। वहीं, कर्नाटक की गुलबर्ग सीट से कांग्रेस ने मल्लिकार्जुन खरगे के दामाद राधा कृष्ण को टिकट मिला है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल की बहरामपुर सीट से अधीर रंजन चौधरी कांग्रेस की ओर से कमान संभालते नजर आएंगे। बता दें कि, बहरामपुर से टीएमसी की ओर से पूर्व भारतीय क्रिकेटर युसूफ पठान चुनाव मैदान में हैं। ऐसे अधीर रंजन चौधरी का सीधा मुकाबला पूर्व भारतीय क्रिकेटर से होने वाला है। पार्टी ने कोलकाता उत्तर से प्रदीप भट्टाचार्य, पुरुलिया से नेपाल महतो और महाराष्ट्र के सोलापुर से परिणीति शिंदे को टिकट दिया है।
वहीं, अमरावती से निर्दलीय सांसद नवणीत राणा के खिलाफ कांग्रेस ने बलवंत बसवंत वानखड़े को टिकट दिया है। लोकसभा चुनाव 17 अप्रैल से देश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल से शुरू होने वाला है। कुल सात चरण में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होंगे। ऐसे में 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को अंतिम चरण का मतदान होगा। जिसके नतीजे 4 जून को आएंगे।
वहीं, अमरावती से निर्दलीय सांसद नवणीत राणा के खिलाफ कांग्रेस ने बलवंत बसवंत वानखड़े को टिकट दिया है। लोकसभा चुनाव 17 अप्रैल से देश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल से शुरू होने वाला है। कुल सात चरण में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होंगे। ऐसे में 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को अंतिम चरण का मतदान होगा। जिसके नतीजे 4 जून को आएंगे।
@https://twitter.com/INCIndia?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1770839346016305189%7Ctwgr%5E4e38481584482c37ce5ed5e1ed15ed934a010b54%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fd-13054682683267309034.ampproject.net%2F2403072016000%2Fframe.html
कांग्रेस दो लिस्ट जारी कर चुकी है
कांग्रेस इससे पहले लोकसभा चुनाव के लिए दो लिस्ट जारी कर चुकी है। पार्टी ने पहली लिस्ट में 39 और दूसरी सूची में 43 उम्मीदवारों की घोषणा की थी। पार्टी ने राहुल गांधी को वायनाड से मैदान में उतारा है। देश में चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होंगे। इसके बाद 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को वोटिंग होगी। चुनाव का रिजल्ट 4 जून को आएगा।
राहुल और थरूर तैयारियों में जुटे
गौरव गोगोई, नकुल कमल नाथ और वैभव गहलोत जैसे उम्मीदवारों को भी पार्टी ने टिकट दिया है. प्रमुख राजनीतिक परिवारों से आने वाले इन उम्मीदवारों का लक्ष्य अपने-अपने संसदीय क्षेत्रों में परिवार के राजनीतिक प्रभाव को बनाए रखना और मजबूत करना है. इससे पहले कांग्रेस की जो लिस्ट आई थी उसमें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को एक बार फिर केरल के वायनाड से टिकट मिला है. शशि थरूर को केरल के तिरुवनंतपुरम और अलाप्पुझा से के सी वेणुगोपाल को टिकट दिया गया है.
विधानसभा चुनाव की भी लिस्ट
लोकसभा के अलावा कांग्रेस ने अरुणाचल प्रदेश में 19 अप्रैल को होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को 34 उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा भी कर दी है. उम्मीदवारों में तीन पूर्व मंत्री और तीन महिला उम्मीदवार शामिल हैं, जिनमें से अधिकांश पहली बार चुनाव लड़ने वाले हैं. अरुणाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एपीसीसी) के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री नबाम तुकी और एपीसीसी उपाध्यक्ष बोसीराम सिरम के नाम सूची से गायब हैं.
अमित शाह को कौन देगा चुनौती?
कांग्रेस ने गुजरात की गांधीनगर सीट से अमित शाह के सामने सोनल पटेल को टिकट दिया है. वहीं कर्नाटक की गुलबर्ग सीट से मल्लिकार्जुन खरगे के दामाद राधा कृष्ण को उम्मीदवार बनाया गया है. पश्चिम बंगाल की बहरामपुर सीट से अधीर रंजन चौधरी को चुनावी मैदान में पार्टी ने उतारा है.
इसके अलावा कोलकाता उत्तर से प्रदीप भट्टाचार्य, पुरुलिया से नेपाल महतो और महाराष्ट्र के सोलापुर से परिणीति शिंदे को कांग्रेस ने टिकट दिया है.
गांधीनगर से सोनल पटेल को दिया टिकट
पार्टी ने गुजरात की गांधीनगर सीट से सोनल पटेल को टिकट दिया है। बीजेपी की तरफ से इस सीट पर गृहमंत्री अमित शाह मैदान में है। कर्नाटक की गुलबर्ग सीट से पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के दामाद राधा कृष्ण को उतारा है। अधीर रंजन चौधरी बंगाल की बहरामपुर सीट से फिर चुनावी लड़ेंगे। इसके अलावा कांग्रेस ने महाराष्ट्र के सोलपुर से परिणीति शिंदे को टिकट दिया है।
लोकसभा चुनाव 2024: कांग्रेस ने जारी की सूची, राजस्थान के ये नाम शामिल, देखें लिस्ट - Lok Sabha Elections 2024: Congress releases list, these names from Rajasthan included, see list
लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने गुरुवार को 57 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है। सूची में अरुणाचल प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी की अलग-अलग सीटों से प्रत्याशियों की घोषणा की है। कांग्रेस की लिस्ट में राजस्थान की 5 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है। जबकि एक सीट गठबंधन लिए छोड़ा है। कांग्रेस ने जयपुर शहर से सुनील शर्मा को मैदान में उतारा है। श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ से कुलदीप इंदौरा, पाली से संगीता बेनीवाल, जैसलमेर-बाड़मेर से उम्मेदाराम बेनीवाल और झालावाड़-बारां से उर्मिला जैन भाया को टिकट दिया है। कांग्रेस ने सीकर सीट सहयोगी दल मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के लिए छोड़ दी है।
पहले सूची में कांग्रेस ने 10 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए थे। कांग्रेस ने दूसरी सूची में एक महिला को भी उम्मीदवार बनाया है। जयपुर और पाली में नए चेहरों को मौका दिया है। वहीं हाल ही आरएलपी से कांग्रेस में आए उम्मेदाराम बेनीवाल को बाड़मेर से प्रत्याशी बनाया है।
बता दें कि बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में सीईसी की बैठक में अधिकांश सीटों पर नए चेहरों के नामों पर चर्चा हुई। राजस्थान प्रदेश इकाई और स्क्रीनिंग कमेटी की ओर से शेष सभी 15 सीटों का पैनल रखा गया था। इनमें से श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़, दौसा, जयपुर शहर, झालावाड़ा-बारां, जैसलमेर-बाड़मेर और पाली से उम्मीदवारों के नाम तय किए गए थे।
ये प्रत्याशी घोषित
जयपुर - सुनील शर्मा
श्रीगंगानगर - कुलदीप इंदौरा
पाली - संगीता बेनीवाल
बाड़मेर - उम्मेदाराम बेनीवाल
झालावाड़-बारां - उर्मिला जैन भाया
सीकर - सहयोगी दल माकपा के लिए छोड़ी
Congress Candidate List: कोल्हापुर से शाहू महाराज, सोलापुर से प्रणिती शिंदे... महाराष्ट्र से 7 उम्मीदवारों का ऐलान
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट गुरुवार को जारी की। इसमें अधीर रंजन चौधरी, शाहू महाराज और प्रणिती शिंदे समेत 57 उम्मीदवारों के नाम शामिल है। हालांकि इसमें महाराष्ट्र से केवल सात प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है। महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें हैं।
खबर है कि लोकसभा की कुछ सीटों को छोड़कर कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (शरद पवार) में सीट बंटवारे पर सहमती बन गई है। उद्धव गुट की शिवसेना सबसे ज्यादा 23 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। वहीं कांग्रेस राज्य की 48 में से करीब 19 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार सकती है। वहीं, शरद पवार गुट 6 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार सकता है।
महाराष्ट्र से इन नामों का हुआ ऐलान-
कोल्हापुर- शाहू महाराज
सोलापूर- प्रणिती शिंदे
पुणे- रवींद्र धंगेकर
लातूर- शिवाजी कालगे
नंदुरबार- गोवाल पाडवी
अमरावती- बलवंत वानखेड़े
नांदेड- वसंतराव चव्हाण
विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाडी (एमवीए) में कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी शामिल है। एमवीए का सीधा मुकाबला बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) के गठबंधन ‘महायुति’ से है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें