सेरणा, रानीवाड़ा काबा व सरत में हो रहे अवैध खनन को रोकने की मांग की - JALORE NEWS
Despite-protest-from-farmers-illegal-mining-is-happening-in-the-district |
किसानों के विरोध के बावजूद जिले में हो रहा है अवैध खनन - Despite protest from farmers, illegal mining is happening in the district
पत्रकार जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान
जालोर ( 16 मार्च 2024 ) JALORE NEWS जालौर जिला मुख्यालय का सरत व रानीवाड़ा काबा सुकड़ी नदी अवैध खनन का कार्य जारी है । जालोर जिले के रामसीन पुलिस थाना क्षैत्र के मोदरान पुलिस चौकी के अंतर्गत सेरणा गांव के पास सुकड़ी नदी क्षेत्र में मनमर्जी से अवैध खनन के कारण पुरे गांव के किसानों का तीन दिन से आक्रोश फुट रहा है।
जानकारी के अनुसार शनिवार को सुबह से ही किसान सेरणा गांव के सरहद पर सुकड़ी नदी हो रहे बजरी खनन की रोक की मांग कर रहे हैं। इसी प्रकार बागरा पुलिस थाना क्षेत्र के सरत व रानीवाड़ा काबा गांव के पास नदी क्षेत्र में भी अवैध खनन हो रहा है जो प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
और उन्होंने बताया कि अगर खनन वैध तरीके से हो तो सुचना बोर्ड व कहा से कहा तक कितनी गहराई तक खोदा जाए पुरा जानकारी अंकित करवाया जाए ताकि किसानों को जानकारी रहे।
उन्होंने बताया कि मनमर्जी से बजरी का बहुत ज्यादा गहराई तक खनन किया जा रहा है जिससे नदी के प्रवाह क्षेत्र में गहरे गहरे गड्ढे हो गए हैं। लगातार खुदाई से आस-पास के कृषि कुओं को भारी नुक़सान हो रहा है जिससे यहां स्थित कुओं का जलस्तर पर भी असर पड़ रहा है। ईधर मौके सैकड़ों किसानों के पहुंचने से खनन ठेकेदार दो दिन से गायब है।
सरपंच प्रतिनिधि मोड़ सिंह राठौड़ ने बताया कि नदी क्षेत्र में बजरी खनन से क्षेत्र में गहरे गड्ढे हो चुके है।यह स्थिति भविष्य में गांव के लिए संकट की स्थिति पैदा कर सकती हैं। बारिश की सीजन में ईस तरह गहरे गड्ढों के कारण पानी का बहाव आगे तक नहीं जाएगा। दुसरी तरफ पानी भरने से गहरे गड्ढों से हादसे की सम्भावना रहती है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से जिला कलेक्टर व खनन विभाग से ईस क्षेत्र में खनन रोकने की मांग करते हुए ज्ञापन भेजा है।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें