लोकसभा आम चुनाव कार्यक्रम की घोषणा, आदर्श आचार संहिता लागू -JALORE NEWS
Training-completed-regarding-preparations-for-EVM-VVPAT |
लोकसभा आम चुनाव कार्यक्रम की घोषणा, आदर्श आचार संहिता लागू -JALORE NEWS
जालोर ( 16 मार्च 2024 ) JALORE NEWS भारत निर्वाचन आयोग की ओर से लोकसभा आम चुनाव-2024 की घोषणा के साथ ही जालोर-सिरोही लोकसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता के प्रावधान लागू हो गए हैं।
भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार लोकसभा आम चुनाव-2024 अंतर्गत जालोर-सिरोही संसदीय क्षेत्र के लिए 28 मार्च, 2024 को गजट नोटिफिकेशन जारी किया जायेग। 4 अप्रेल, 2024 तक नामांकन लिए जाएंगे। 5 अप्रेल, 2024 को नाम-निर्देशन पत्रों की जांच की जाएगी। 8 अप्रेल, 2024 तक नाम-निर्देशन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। 26 अप्रेल, 2024 को मतदान होगा तथा 4 जून, 2024 को मतगणना होगी।
ईवीएम-वीवीपैट की तैयारियों को लेकर प्रशिक्षण सम्पन्न - Training completed regarding preparations for EVM-VVPAT
लोकसभा आम चुनाव-2024 के तहत ईवीएम-वीवीपैट की तैयारियों को लेकर विधानसभावार गठित दल के अधिकारियों व कार्मिकों का प्रशिक्षण शनिवार को जिला परिषद सभागार में सम्पन्न हुआ जिसमें कमिशनिंग, रेण्डमाईजेशन सहित ईवीएम-वीवीपैट की तैयारियों को लेकर किये जाने कार्यों एवं विभिन्न प्रपत्रों के संबंध में विस्तृत रूप से पीपीटी के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी ने कहा कि ईवीएम-वीवीपैट की तैयारियों को लेकर अपनी शंकाओं का समाधान करते हुए कमिशनिंग, रेण्डमाईजेशन सहित विभिन्न किये जाने वाले कार्यों के संबंध में गंभीरतापूर्वक प्रशिक्षण लेवें ताकि किसी प्रकार की समस्या नहीं होवें।
प्रशिक्षण के सहायक प्रभारी जगदीश रामावत ने विभिन्न किये जाने वाले कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। डीएलएमटी ईश्वरलाल शर्मा व उम्मेदसिंह ने ईवीएम की तैयारियों के बारे में प्रशिक्षण दिया।
इस अवसर पर जिले के आहोर, जालोर, भीनमाल, सांचौर व रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से नायब तहसीलदार, भू-अभिलेख निरीक्षक, पटवारी व ईवीएम तैयारी में नियुक्त अधिकारी-कार्मिक उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें