आरक्षण वर्ग के हितों के लिए संगठन के सभी एक जुटा होकर संघर्ष करें - प्रदेशाध्यक्ष जगदीश जी मीणा - JALORE NEWS
![]() |
Everyone-in-the-organization-should-unite-and6fight-for-the-interests-of-the-reservation-class-State6President-Jagdish-ji-Meena. |
आरक्षण वर्ग के हितों के लिए संगठन के सभी एक जुटा होकर संघर्ष करें - प्रदेशाध्यक्ष जगदीश जी मीणा - JALORE NEWS
जालोर ( 10 मार्च 2024) राष्ट्रीय, अनुसूचित जाति , जन जाति विकास परिषद् प्रदेश अध्यक्ष जगदीश जी मीणा ने मीडिया से रूबरू हुए और पत्रकारों से मिलते हुए बताया कि देश प्रदेश
में जनसंख्या के आधार पर आरक्षण देना संविधान के किया अनुसार देना आवश्यक है वर्तमान में SC/ST. वर्ग की जन संख्या देश में 25%. है एवं प्रदेश में 31%. दे रखा है। एवं प्रदेश की सरकार ने 27.5% आरक्षण ही दे रखा है जो कि नियमानुसार गलत है जनसंख्या के आधार पर आरक्षण दिलाने के लिए संगठन है अभी साथी संघर्ष करेंगे एवं प्रदेश में लगभग 5 लाख 29 हजार पदों पर का बैकलॉग खाली पड़ा है हम सभी मांग करते है कि SC/ST वर्गो के लिए नई भर्ती खोलकर नौकरियां दी जाये, साथ ही राज्य सरकार द्वारा आरक्षण वर्ग के कर्मचारियों ही जा रही प्रताड़ना को रोका जाये।
इस मौके पर राष्ट्रीय मीणा महासभा जिला अध्यक्ष जोगा राम , प्रदेश महासचिव महेन्द्र जी मीणा , जिला अध्यक्ष श्री अजय चौहान , थौ बॉल प्रदेशाध्यक्ष छगन लाल आर्य , सचिव श्री दिनेश कुमार गर्ग , जिला पूर्वकता श्री अचलाराम जी मेघवाल , संगठन साची श्री भूपेश सोलंकी ,
थौ बॉल सह सचिव भंवर सिंह जी भाटी सहित अन्य मौजूद थे। वहीं आज शाम को दिनांक 9 मार्च 2024 को जन जाति विकास परिषद् प्रदेश अध्यक्ष जगदीश जी मीणा जालोर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने माला और राजस्थानी परंम्परा साफ़ा पहनाकर स्वागत किया गया है ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें