Raniwada news
मालवाड़ा स्टेशन पर निशुल्क पेयजल व्यवस्था शुरू - RANIWARA NEWS
![]() |
Free-drinking-water-facility-started-at-Malwada-station |
मालवाड़ा स्टेशन पर निशुल्क पेयजल व्यवस्था शुरू - RANIWARA NEWS
पत्रकार टीकम पाल रानीवाड़ा
रानीवाड़ा ( 30 मार्च 2024 ) कस्बे के निकटवर्ती मालवाड़ा रेलवे स्टेशन पर समाजसेवकों द्वारा शनिवार को यात्रियों के लिए निशुल्क पेयजल व्यवस्था की शुरुआत की गई ! जिसकी वजह से यहां से गुजरने वाली ट्रेनों के यात्रियों को ट्रेनों में पानी की किल्लत से निजात मिलेगी !
इस अवसर पर मालवाड़ा सरपंच प्रदीप सिह देवल ,स्टेशन मास्टर बजरंग लाल, गणपत सिंह , शंकरलाल मेघवाल, पुखराज जीनगर, मनीष जीनगर, कृष्ण वाघेला, तलका राम, महेश कुमार, मोहम्मद सलीम, वी आर बौद्ध, नरेंद्र कुमार, राकेश कुमार सहित अन्य ग्रामीण भी मौजूद थे !
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
Raniwada news
एक टिप्पणी भेजें