गहलोत ने बनाया कविताओं में अपना पांचवा शतक - BHINMAL NEWS
![]() |
Gehlot-scored-his-fifth-century-in-poetry |
गहलोत ने बनाया कविताओं में अपना पांचवा शतक - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 14 मार्च 2024 ) जालोर जिला मुख्यालय के छोटे कलमकार भरत गहलोत ने अपनी कविताओं की श्रृंखला का विस्तार करते हुए एवं कविताओं का क्रम बढ़ाते हुए अपना पांचवा शतक पूरा किया ।
गहलोत ने बताया कि वे कक्षा 12 वीं से साहित्य के प्रति अनुरागी है । वरिष्ठ साहित्यकारों का सानिध्य प्राप्त कर उन्होंने कविता लेखन का प्रयास किया । भरत गहलोत अपना आदर्श जालोर के वरिष्ठ रंगमंच कर्मी जितेंद्र जालोरी, पूर्व जन संपर्क अधिकारी व इतिहासकार डॉ मोहनलाल गुप्ता को मानते है । वे बताते है कि उन्होंने अपने साहित्य लेखन की शुरुआत सोशल मीडिया में एक व्हाट्स एप समूह अभिनव भारत बनाकर की थी । जिसमें मंचीय कवियों को सम्मलित कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करते रहे ।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि अभिनव भारत समूह में डॉ सुनील जोगी, डॉ ताराचंद तन्हा अयोध्या, कविवर केसरदेव मारवाड़ी, वीर रस कवि योगेन्द्र शर्मा, कविवर मनवीर मधुर, कवि अजातशत्रु, वरिष्ठ कवियत्री डॉ प्रेरणा ठाकरे, कविवर बुद्धिप्रकाश दाधीच एवं कई जाने पहचाने कवि साहित्यकारों का सानिध्य प्राप्त हुआ । लगभग 15 सांझा संकलनों में गहलोत अपनी रचनाओ को प्रकाशित करवा चुके है । पेशे से भरत गहलोत बीमा अभिकर्ता व व्यवसायी है । वर्तमान में वे बालीवुड राइजिंग स्टार टेलेंट अवॉर्ड संस्था के जिलाध्यक्ष, मानवाधिकार आयोग सदस्य, भगवा रक्षक युवा वाहिनी सदस्य व अन्य सामाजिक गतिविधियों में सम्मिलित होते रहते है ।
गहलोत के पांचवे शतक पूर्ण होने पर नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष एवं जिले के वरिष्ठ पत्रकार माणकमल भंडारी, बलरामसिंह नई दिल्ली, बालीवुड राइजिंग स्टार टेलेंट अवार्ड संस्था के डॉ ताराचंद तन्हा अयोध्या, डॉ रघुनाथसिंह कोटा, बच्चूलाल दीक्षित ग्वालियर, निशा माथुर व शैलेंद्र माथुर भव्या फाउंडेशन एंड इंटरनेशनल जयपुर, जसवंतलाल खटीक देवगढ़-राजसमंद ने भी बधाई व उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की । पांचवा शतक (500) कविताए पूर्व होने पर वे बेहद खुश है । वे युवाओं को लेखन के प्रति सजग रहने का संदेश देते है । गौरतलब है की गहलोत की सभी कविताओं का विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशन भी हुआ है ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें