भारत देश सुरक्षा, प्रगति और सुशासन के स्वर्णिम युग का साक्षी बन रहा है:- भूतड़ा - JALORE NEWS
![]() |
India-is-witnessing-a-golden-era-of-security-progress-and-good-governance-Bhootada |
भारत देश सुरक्षा, प्रगति और सुशासन के स्वर्णिम युग का साक्षी बन रहा है:- भूतड़ा - JALORE NEWS
ब्यावर ( 2 मार्च 2024 ) भारतीय जनता पार्टी अजमेर देहात के विकसित भारत एंबेसडर महा अभियान के तहत नमो ऐप कार्यशाला का आयोजन हुआ।
नमो ऐप कार्यशाला में अजमेर देहात जिला अध्यक्ष श्री देवी शंकर भूतड़ा मुख्य वक्ता विकास शर्मा प्रदेश आईटी सहसंयोजक एवं अजमेर एवं अजमेर अजमेर लोकसभा संयोजक एवं मसूदा विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत तथा पार्टी के वरिष्ठ जन मंचासीन उपस्थित रहे।
भाजपा अजमेर देहात ज़िलाध्यक्ष व पूर्व विधायक देवीशंकर भूतड़ा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के अभूतपूर्व विकास के साथ-साथ पूरे विश्व में भारत का सम्मान बढ़ाने का काम किया है। उनके नेतृत्व में देश आज सुरक्षा, प्रगति और सुशासन के स्वर्णिम युग का साक्षी बन रहा है इसी का परिणाम है कि जन जन पहली बार स्वयं अबकी बार 400 पार के साथ मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की बात कह रही है।
श्री भूतड़ा ज़िला कार्यालय में आयोजित भाजपा ज़िला कार्यसमिति व नमों एप कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे।
भूतड़ा ने कहा कि कांग्रेस सरकार में राजस्थान के हर जिले में होते थे दंगे, अब डबल इंजन की सरकार में राजस्थान दंगा मुक्त हो कर विकास के नये आयाम स्थापित करने में लगा है। हम कार्यकर्ताओं को भी आज संकल्प लेकर जाना है कि विधानसभा की तरह लोकसभा में विजय फ़हतका फहराने तक चैन से न तो बैठेंगे और न ही बूथ तक बैठने देंगे।
नमो ऐप कार्यशाला में मुख्य वक्ता श्री विकास शर्मा ने कार्यशाला में संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत एंबेसडर महाअभियान नमो एप को लेकर बताया कि नमो एप डाउनलोड करने के लिए अजमेर देहात के सभी मंडल और शक्तिकेन्द्रों तक संरचना बनाने का काम करना होगा। जिले में सभी विधायकों, मोर्चा व प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ताओं को नमो एप डाउनलोड कराने का व्यक्तिगत और सामूहिक लक्ष्य को पूर्ण करना है। आगे कहा कि नमो एप पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में इन दस वर्षों में हुए गरीब कल्याण के सभी ऐतिहासिक कार्यों सहित पीएम मोदी से जुड़ी अन्य एक्टिविटी देखने को मिलेंगी।
लोकसभा संयोजक एवं विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत ने संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान में बीजेपी नमो एप को डाउनलोड कराने के लिए अभियान चला रही है, जो 31 मार्च तक चलेगा। जिसमें केंद्र सरकार की सभी योजनाएं शामिल हैं। लोकसभा में प्रत्येक विधानसभा में कार्यालय को शुरू किया जा रहा है।
इस दौरान नमो एप की कार्यशाला में जिला महामंत्री रायचन्द बागड़ी, जीतमल प्रजापत, पुष्कर चैयरमेन कमल पाठक, जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण चौधरी, भेरुभाई गुर्जर, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष चेतन गोयर, विधि प्रकोष्ठ जिला संयोजक यज्ञेश शर्मा, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मुकेश कँवर, मण्डल अध्यक्ष जितेन्द्र कावड़िया, विजय दगदी सहित सभी भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें