आदिवासी वर्ग से किया वैभव गहलोत ने संवाद - JALORE NEWS
Vaibhav-Gehlot-interacted-with-tribal-community |
आदिवासी वर्ग से किया वैभव गहलोत ने संवाद - JALORE NEWS
जालोर ( 3 मार्च 2024 ) JALORE NEWS अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं राजस्थान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वैभव गहलोत ने आदिवासी वर्ग से विजय पैरेडाइज जालोर में संवाद किया।
वैभव गहलोत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सभी वर्गों के हितों के लिए कार्य किया तथा जालौर सिरोही के विकास में अशोक गहलोत जी कोई कसर नहीं रखी। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र आपसे मुलाक़ात के लिए आपके बीच उपस्थित हुआ हूँ। श्री वैभव गहलोत ने काली बाई भील स्कूटी योजना, मारवाड़ क्षेत्रीय जनजाति विकास बोर्ड के तहत किए गए कार्यों, जालौर सिरोही में आदिवासी छात्रावासों के निर्माण एवं जनहितकारी कार्यों को जनता के बीच रखा। पार्टी लोकसभा चुनाव में मुझे अथवा जिसे भी अवसर प्रदान करें उनको मज़बूती प्रदान कर विजयी बनाएँ ।
मारवाड़ क्षेत्रीय जनजाति विकास बोर्ड की उपाध्यक्ष किर्ती सिंह भील ने कहा कि 70 वर्षों में आदिवासी वर्ग के विकास और संविधान की रक्षा के लिए कांग्रेस पार्टी ने अभूतपूर्व कार्य किया है। गत कांग्रेस पार्टी द्वारा सरकारी योजनाओं का लाभ वंचित समुदाय को मिलता रहा है लेकिन भाजपा सरकार जन हितकारी योजनाए को समाप्त कर रही है।
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री पुखराज पाराशर ने कहा कि जालौर के विकास के लिए कांग्रेस पार्टी ने क़िले तक रोड बनाने, जालौर-बागरा रोड को फोरलैन करने तथा मेडिकल कॉलेज का डीपीआर बनाकर विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास तक कर दिया लेकिन भाजपा सरकार ने जालौर के विकास के सभी महत्वपूर्ण योजनाओं में रोड़ा अटकाने का कार्य कर रही है। अशोक गहलोत जी ने जालौर के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं रखी। आदिवासी वर्ग को ज़िले-ब्लॉक और प्रदेश अवसर तक मौक़ा प्रदान करने का प्रयास किया है लेकिन हमें भी जनता के बीच जाना होगा। नेताओं और कार्यकर्ताओं में संवाद की कमी को दूर कर सबको जोड़ने का प्रयास करना चाहिए।
इस अवसर पर एनएसयूआई के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ भरत कुमार ने कहा कि सरकार कि योजनाओं एवं नियत हमेशा वंचित एवं सभी वर्गों को जोड़ने की रही। कांग्रेस पार्टी को समय समय पर वंचित वर्गों के सशक्त, शिक्षित को नेतृत्व विकास को आगे बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए वरना भाजपा और संघ दलित और आदिवासीयों को बरगलाकर संविधान को समाप्त करने और जनहितकारी नीतियों को समाप्त करने का कार्य करेगी। डॉ. कुमार ने कहा कि जो पार्टी को वोट दे उसे संगठन-सत्ता में तवज्जों मिलनी चाहिए तभी पार्टी में आदिवासी और दलित वर्ग का विश्वास क़ायम होगा। डॉ. कुमार ने कहा कि विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति अटकना शुरू हो गयी, खनन विभाग द्वारा खदानों के आवंटन में आरक्षण समाप्त हो गया तथा संवैधानिक मूल्यों पर भाजपा लगातार चोट कर रहीं है, ऐसे में कांग्रेस की मज़बूती ही भारत राष्ट्र और संविधान की मज़बूती क़ायम रख सकती है।
इस अवसर पर पूर्व प्रधान रमीला मेघवाल ने कहा कि रानीवाडा, आहौर में आदिवासी छात्रावास बने है। सरकार की चिरंजीवी योजना, विभिन्न गारंटियों से लाभ प्राप्त हुआ । विधानसभा चुनाव में जो कमियाँ रही उन्हें सुधार कर लोकसभा में बेहतरीन तरीक़े से काम करें।आदिवासी संवाद कार्यक्रम में पीसीसी महासचिव उम सिंह चांदराई, पन्नालाल मीणा, युवा कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष दीपक थांवला, आदिवासी कांग्रेस विभाग के प्रदेश सचिव छगन आर्य, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष मांगीलाल भील, नरेश राणा, पूर्व जिला परिषद सदस्य मैदाराम, पारस राणा, बाबूलाल आदि कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें