स्काउट गाइड द्वारा स्वच्छता प्रकल्पों के तहत विभिन्न कार्यक्रम आज होगे शुरू - Bhinmal News
Various-programs-under-cleanliness-projects-will-be-started-today-by-Scout-Guides. |
स्काउट गाइड द्वारा स्वच्छता प्रकल्पों के तहत विभिन्न कार्यक्रम आज होगे शुरू - Bhinmal News
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 3 मार्च 2024 ) Bhinmal News राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड एवं जिला स्काउट गाइड के निर्देशानुसार स्थानीय ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, निजी विद्यालयों, जुजांणी, भादरडा पीईईओ क्षेत्र में आयोजित स्वच्छता विषय को लेकर जन जागरूकता रैली, निबंध, पोस्टर, स्लोगन, रंगोली, कार्यशाला, संगोष्ठी को लेकर प्राचार्य निंबाराम चौधरी ने बताया कि आगामी स्वच्छता पखवाड़े के तहत विविध विभागों, समाजसेवी, संगठनों के सहयोग से आयोजन होगा l
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी खंगारसिंह के नेतृत्व में सफाई अभियान के तहत अतिथियों के साथ शुभारंभ किया जाएगा l स्थानीय संघ के सचिव डॉ घनश्याम व्यास विविध संस्थानों के कार्यों के बारे में विद्यार्थियों को विस्तार से अवगत करवायेंगे । इस हेतु तैयारी के लिए स्काउट के प्रभारी हमीरसिंह चारण, अंजना प्रजापति, बाबूलाल शर्मा, गोपालचंद, मीठाराम वैष्णव व नेमलाल जीनगर सहित कई लोगों ने भाग लिया l
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें