सहरद सांगाणा में अभियुक्त के खेत में प्याज व अरण्डी की फसल के बीच बोये अफीम डोडा पोस्त के 1120 पौधे बरामद
![]() |
Action-against-illegal-drug-smuggler-by-Police-Station-Sayla |
पुलिस थाना सायला द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्कर के विरूद्ध कार्यवाही - Action against illegal drug smuggler by Police Station Sayla
सायला ( 3 मार्च 2024 ) जालोर जिले में अवैध मादक पदार्थ की बरामदगी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई किए गए हैं। जालोर के सुपरविजन में 100 दिवसीय कार्य-योजना के क्रियान्वयन हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत सहरद सांगाणा में अभियुक्त के खेत में प्याज व अरण्डी की फसल के बीच बोये अफीम डोडा पोस्त के 1120 पौधे बरामद किया गया है और एक आरोपी को हिरासत में लिया गया।
सायला पुलिस थानाधिकारी रामेश्वर भाटी ने बताया कि श्री ज्ञानचन्द्र यादव जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के निर्देशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थ की बरामदगी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री रामेश्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर एवं श्री रतनाराम देवासी वृताधिकारी वृत जालोर के सुपरविजन में 100 दिवसीय कार्य-योजना के क्रियान्वयन हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत श्री रामेश्वर भाटी थानाधिकारी सायला मय टीम द्वारा आज दिनांक 03.03.2024 को मुखबिर की ईतलानुसार सरहद सांगाणा में अभियुक्त करमीराम पुत्र भबुताराम जाति कलबी निवासी सांगाणा के सरहद सांगाणा में आये खेत में प्याज व अरण्डी के पौधो के बीच में अवैध अफीम डोडा पोस्त के कुल 1120 पौधे उगाये होने से बरामद कर आरोपी करमीराम को गिरफतार किया गया। आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है।
कार्यवाही पुलिस टीमः -
1. श्री रामेश्वर भाटी थानाधिकारी,
2. श्री गोपालसिंह हैडकानि 452,
3. श्री राजेन्द्र कुमार कानि 163,
4. श्री नरेश कुमार कानि 620,
5. श्री सांवलाराम कानि 66,
6. श्री ओमप्रकाश कानि 218,
7. श्री आकाश कुमार कानि 537.
8. श्री सुरेश कुमार कानि 545 पुलिस थाना सायला।
विशेष अपील:-
जिला पुलिस अधीक्षक जालोर द्वारा युवाओ से अपील है कि नशे से दूर रहे तथा इस प्रकार की अफीम के पौधो की खेती एवं मादक पदार्थो की तस्करी के संबंध में पुलिस को सूचना दे। जालोर पुलिस द्वारा इनके विरूद्ध सख्त कानुनी कार्यवाही की जावेगी। ऐसी सूचना जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष के वाट्सअप्प हेल्पलाईन नम्बर 77270-50726 पर दी जावे। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जावेगी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें