अवैध देशी शराब के 54, अंग्रेजी शराब के 16 पव्वे एवं 04 बीयर की बोतले जब्त कर 02 मुलजिमानों को किया गिरफतार
![]() |
02-actions-taken-under-Excise-Act-by-Police-Station-Jaswantpura |
पुलिस थाना जसवन्तपुरा द्वारा आबकारी एक्ट में की 02 कार्यवाही- 02 actions taken under Excise Act by Police Station Jaswantpura
जसवंतपुरा ( 3 मार्च 2024 ) जालोर जिले में 100 दिवसीय कार्ययोजना एवं आगामी लोकसभा चुनाव के मध्यनजर जिले में अवैध शराब की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई किए गए हैं । पुलिस थाना जसवन्तपुरा द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना जसवन्तपुरा द्वारा आबकारी एक्ट में की 02 कार्यवाही- अवैध देशी शराब के 54, अंग्रेजी शराब के 16 पव्वे एवं 04 बीयर की बोतले जब्त कर 02 मुलजिमानों को किया गिरफतार
पुलिस थाना अधिकारी प्रतापसिंह ने बताया कि श्री ज्ञानचन्द्र यादव जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के निर्देशानुसार 100 दिवसीय कार्ययोजना एवं आगामी लोकसभा चुनाव के मध्यनजर जिले में अवैध शराब की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत श्री रामेश्वर लाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जालोर एवं श्री हिम्मत चारण आरपीएस वृताधिकारी, वृत भीनमाल के सुपरविजन में श्री प्रतापसिंह उप निरीक्षक थानाधिकारी, जसवन्तपुरा के नेतृत्व में गठित टीमों द्वारा अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध कार्यवाहीयां की गयी।
कल दिनांक 02.03.2024 को श्री महिपालसिह हैडकानि 441 मय जाब्ता द्वारा सरहद धुलीया में समेलाराम पुत्र नागजी जाति भील उम्र 21 साल निवासी धुलिया पु.था. जसवंतपुरा को दस्तयाब कर अवैध देशी शराब के 54 पव्वे जब्त कर मुलजिम समेलाराम को गिरफ्तार कर मुलजिम के विरूद्ध धारा 19/54 आबकारी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया।
कल दिनांक 02.03.2024 को श्री भरतसिह हैडकानि 72 मय जाब्ता द्वारा सरहद गोलाणा में जितेन्द्र सिंह पुत्र परबत सिंह जाति राजपूत उम्र 30 साल निवासी गोलाणा पु.था. जसवंतपुरा को दस्तयाब कर उनके कब्जे से अंग्रेजी शराब के 16 पव्वे व 04 बीयर जब्त कर मुलजिम जितेन्द्रसिंह को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध धारा 20/54 आबकारी एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अन्वेषण किया जा रहा है।
कार्यवाही पुलिस टीम
प्रथम टीम
1. श्री भरतसिंह हैडकानि
2. श्री हंसाराम हैडकानि
3. श्री आकाशसिंह कानि,
4.श्री मलाराम कानि
05. श्री जबरूदीन कानि. पुलिस थाना जसवन्तपुरा।
द्वितीय टीम
1. श्री महिपालसिह हैडकानि,
2. श्री नरपतसिह हैडकानि,
3. श्री श्रवण कुमार कानि,
4. श्री मोडाराम कानि पुलिस थाना जसवन्तपुरा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें